ETV Bharat / city

सुभाष नगर पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 2:09 PM IST

दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में सुभाष नगर पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है.

police arrested mobile snatcher in subhash nagar delhi
police arrested mobile snatcher in subhash nagar delhi

नई दिल्ली: सुभाष नगर पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किये हैं. आरोपी पर पहले से आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, 13 फरवरी को एक व्यक्ति ने सुभाष नगर के मिलाप नगर मार्केट में मोबाइल स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि अपाचे बाइक पर सवार दो स्नैचर ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया था, जिसके बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिर चौकी इंचार्ज अमित कुमार की निगरानी में टीम बनाई गई. टीम ने स्नैचर की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया.

पुलिस वालों की दो टीम मिलाप नगर मार्केट और आसपास के इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान रात के 11:45 बजे लोगों की शोर सुनाई दी, जिसमें बाइक सवार बदमाशों द्वारा स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई. तभी टीम ने फौरन तत्परता दिखाते हुए बैरिकेटिंग लगाकर बाइक पर पीछे बैठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बाइक सवार एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो उसका नाम प्रिंस उर्फ राहुल पता चला. जिसपर पहले से 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें रॉबरी, स्नैचिंग और चोरी के मामले भी शामिल हैं.

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसकी निशानदेही पर तीन और मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी से पता चला कि जो बदमाश मौके से फरार हो गया उसका नाम रितिक है, जो बुध विहार रोहिणी का रहने वाला है. फिलहाल इस आरोपी से और पूछताछ कर उनके द्वारा किए वारदातों की जानकारी निकाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.