ETV Bharat / city

नए साल पर वेस्ट दिल्ली में दिखा पुलिस की मुस्तैदी

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 6:04 PM IST

राजधानी में नए साल के जश्न से पहले कोरोना के बढ़ते मामले को देखते ddma ने जश्न पर रोकलगा दी थी. साथ ही नाईट कर्फ्यू भी लगा दिया, बावजूद इसके लोग घरों से बाहर निकले. सड़क पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की भी मुस्तैदी दिखी.

delhi news
नए साल पर पुलिस की मुस्तैदी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच नए साल के जश्न पर पाबंदी लगने के बावजूद सड़कों पर लोग निकल रहे थे. सड़क पर दिल्ली पुलिस के जवानों की मुस्तैदी वेस्ट जिले में जगह-जगह दिखी.

वेस्ट दिल्ली कै अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक पुलीस और दिल्ली पुलिस उतरी हुई थी. शुक्रवार शाम से ही तैयारियों में जुट गई थी. जगह-जगह पर बैरिकेड लगाए गए थे. संदिग्ध गाड़ियों को रोककर न सिर्फ उनसे पूछताछ की जा रही थी, बल्कि कोविड गाइडलाइन्स के साथ साथ चेकिंग भी की जा रही थी कि उन्होंने कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नही किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तीन दिन में बढ़े कोरोना के तीन गुना केस, केजरीवाल बोले- दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार

इस दौरान कुछ गाड़ियां काले शीशे वाली भी दिखी. पुलिस ने उन्हें रोका और फिर उसका चालान किया. मौके पर खुद ट्रैफिक पुलिस ने कार से काली फिल्म भी उतारी. इसके अलावा पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को भी चेक कर रही थी. पुलिस देररात तक सड़कों पर डटी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.