दिल्ली के आजादपुर मंडी में गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:52 AM IST

Etv Bharat

दिल्ली के आजादपुर मंडी में आपसी विवाद के कारण गोली चल गई. पुराने विवाद के चलते संतू ने अपने ही साथी राजा पर गोली चला दी. घायल हालत में राजा को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. Person shot dead in Delhi Azadpur Mandi

नई दिल्ली: आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) एशिया की सबसे बड़ी मंडी है, जहां पर हजारों लोग रोज व्यापार करने के लिए आते हैं. यहां पर कई बार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान भी खड़े हो चुके हैं. चाकूबाजी, हत्या और लूट जैसी वारदातें आजादपुर मंडी में आम बात हो चुकी है. Person shot dead in Delhi Azadpur Mandi

ताजा मामला आजादपुर की फल मंडी के शेड नंबर 17 से सामने आया है. जहां आज आपसी विवाद में गोली चल गई. दरअसल, आजादपुर फल मंडी के 17 नंबर सेट में राजा और उसका एक साथी काम कर रहे थे. तभी इन दोनों के बीच में मामूली विवाद शुरू हुआ और यह विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया. इसी दौरान संतू ने अपने साथी राजा पर गोली चला दी. राजा खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा. जानकारी के मुताबिक संतु और राजा दोनों ही सराय पिपल थला के रहने वाले हैं. इनके कुछ पुराने विवाद के चलते दोनों के बीच आपसी झगड़ा हुआ और संतू ने राजा को गोली मार दी.

गोली की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और घायल हालत में राजा को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आजादपुर मंडी में गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें: आजादपुर मंडी में हादसा , ट्रक से कुचलकर वहां काम कर रहे नाबालिग की मौत

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया और लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया तो मंडी में ही मौजूद कुछ लोगों ने ही आरोपी को पकड़कर पहले पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हत्या के मामले को लेकर आगे की पूछताछ में लगी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 17, 2022, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.