ETV Bharat / city

गेस्ट की संख्या बढ़ाने की परमिशन मिलते ही, गुलज़ार हुए बारात घर

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 10:51 PM IST

Permission to increase number of guests in marriage hall of delhi
Permission to increase number of guests in marriage hall of delhi

दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस में ढील के बाद मैरिज हॉल में गेस्ट की परमिशन 20 से बढ़ाकर 200 कर दिए जाने के बाद मैरिज हॉल संचालकों में खुशी का माहौल है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार और एलजी ने मार्केट की दुकानों को ऑड-इवन की तर्ज पर खोलने की पाबंदी और नाईट कर्फ्यू को हटा दिया है. साथ ही शादी समारोह में गेस्ट की संख्या को 20 से बढ़ाकर 200 कर दी है. मैरिज हॉल संचालकों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

तस्वीरें मांगेराम मार्केट के किसान वाटिका की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि सरकार के नए आदेश के बाद इसे शादी के लिए सजाया जा रहा है. सरकार के नए आदेश के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के अधिकतम 200 लोग शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं, जबकि पहले यह संख्या 20 तक ही सीमित थी, जिससे संस्थापक और अरेंजर्स दोनों में असमंजस की स्थिति थी और इस वजह से जनवरी माह तक की सभी बुकिंग कैंसिल कर दी गई थी.

गेस्ट की संख्या बढ़ाने की परमिशन मिलते ही, गुलज़ार हुए बारात घर
लेकिन नई गाइडलाइंस के बाद इन उद्यान संचालकों के चेहरों पर हल्की मुस्कान लौटी है, जो लगातार कैंसिल हो रहे बुकिंग से परेशान नजर आ रहे थे. हालांकि उन्होंने बताया कि अब तक उनका काफी नुकसान हो चुका है, लेकिन राहत की बात यह है कि कामगारों को अब समय पर पैसे मिल पाएगा.

पढ़ें- Union Budget 2022 : दिल्ली के व्यापारियों को बजट से क्या है उम्मीदें, जानिए


उन्होंने बताया की फरवरी महीने में काफी शादियां है. इसी को लेकर वो तैयारियों में जुटे हैं, क्योंकि ये सीजन अगर उनके हाथ से निकल गया तो फिर अप्रैल महीने तक उन्हें इंतेज़ार करना पड़ेगा. हालांकि नए दिशा-निर्देशों के बीच नई उम्मीद के साथ उद्यान संचालक एक बार फिर से अपने जीवन को पटरी पर लाने और बगीचे को सजाकर काम को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.