ETV Bharat / city

CNG पंप एक, ईंधन लेने वाले अनेक, घंटों लगती है लाइन

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:27 PM IST

दिल्ली में सीएनजी पंपों पर ईंधन लेने के लिए लोगों को हमेशा लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन नजफगढ़ और ढांसा बॉर्डर के बीच एक सीएनजी पंप पर तो लोगों को घंटों लाइन में लगना (Que at CNG pump) पड़ता है.

People queue at Dhansa CNG pump in delhi
People queue at Dhansa CNG pump in delhi

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ और ढांसा बॉर्डर के बीच एक अकेला सीएनजी पंप है, जहां लोगों को सीएनजी लेने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है. इस पंप के आस-पास कोई दूसरा पंप नहीं है.


तस्वीरें नजफगढ़ से आगे और ढांसा बॉर्डर के बीच पड़ने वाले CNG पम्प की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि ईंधन भरवाने के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. यहां दूसरा पम्प हरियाणा के झज्जर में पड़ता है. इसलिए बॉर्डर के आसपास और नजफगढ़ के एरिया के लोग इस पम्प से ही सीएनजी भरवाने के लिए आते हैं, जिस वजह से लोग कम से कम दो घंटे के इंतजार के बाद ही गाड़ियों में सीएनजी भरवा पाते हैं.

दिल्ली में सीएनजी पंपों पर ईंधन लेने के लिए लोगों को हमेशा लंबा इंतजार करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें - पेट्रोल-डीजल पर टैक्स न कम करने को लेकर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से भी अब लोग गाड़ियों में सीएनजी डलवाने को तरजीह दी रहे हैं. लोगों का कहना है कि सीएनजी उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए आसपास और भी सीएनजी के पम्प खोले जाएं, जिससे लोगों के समय की भी बचत हो और उन्हें परेशानियों का भी सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.