ETV Bharat / city

न छत है न जमीन, कहां देंगे भगवान भास्कर काे अर्घ्य

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:16 PM IST

दिल्ली में यमुना में छठ मनाने पर राेक (Ban on celebrating Chhath in Yamuna) लगा दी गयी है. इसके बाद फ्लैटों में रहने वाले लोगों के सामने यह संकट आ गया है कि वे सूर्य काे अर्घ्य कैसे देंगे. उनकी परेशानी का कारण है कि उनके पास न तो छत है न ही जमीन.

छठ
छठ

नई दिल्ली : दिल्ली में इस साल यमुना किनारे घाटों पर छठ मनाने पर राेक (Ban on celebrating Chhath in Yamuna) लगा दी गयी है. यानी कि श्रद्धालु यमुना में अर्घ्य नहीं दे सकेंगे, जो लोग जमुना में हर साल छठ पर्व (chhath puja) के माैके पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचते थे, उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर पर उन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हाे सकती है, जो फ्लैटों में रहते हैं.

फ्लैट में रहने वाले लोगों के पास न तो अपनी जमीन होती है और न ही अपनी छत, जहां वे लोग छठ (chhath puja) मना सकें. छठ की पूजा में डूबते हुए और उगते हुए सूरज को अर्घ्य देना होता है. यमुना में इस बार तैयारियां नहीं की गईं. ईटीवी भारत की टीम ने कुछ ऐसे ही परिवार से बातचीत की जो दिल्ली के फ्लैटों में रहते हैं. बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में रहने वाले दिलीप पाठक और उनका परिवार हर साल यमुना घाट पर छठ (chhath puja) मनाने के लिए जाता था.

देखिये क्या कह रहा है फ्लैट में रहनेवाले परिवार.

पढ़ेंः छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का महत्व

इस साल उनका परिवार इस बात को लेकर असमंजस में था कि आखिरकार छठ की पूजा अर्चना (chhath 2021) कहां करेंगे. उनके पास भी न तो छत है न ही जमीन. ऐसे में आदर्श नगर इलाके में उनके बड़े भाई का घर है, जहां पर दिलीप पाठक अपने पूरे परिवार के साथ चले गए हैं और अब वहीं पर अपने बड़े भाई के घर की छत पर वह छठी मैया की पूजा करेंगे. उन्होंने माना कि जिनके पास अपनी छत, अपनी जमीन नहीं है उन लोगों के लिए समस्या गंभीर है.

पढ़ेंः यमुना से सफ़ेद झाग हटाने के लिए दिल्ली सरकार ने उतारीं 15 नाव, सुबह से ही काम जारी


लोगों ने यह भी मांग की कि अगर यमुना में पूजा की परमिशन नहीं (No permission for chhath in Yamuna) दी गई तो हर कॉलोनी में दो-दो घाट बनाने चाहिए थे, जिससे हर व्यक्ति अपने घर के आस-पास ही विधि-विधान से साफ-सुथरे तरीके से कोविड-19 से बचते हुए छठी मैया की पूजा कर सके. अब यमुना में जाने वाली भीड़ इलाके के घाटों में जाएगी, जहां भीड़ बहुत ज्यादा होगी और कोरोना वायरस खतरा भी कई गुना बढ़ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.