ETV Bharat / city

बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुआ जखीरा अंडरपास, दो DTC बसें डूबी

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 11:39 AM IST

People faceing waterlogging problem in Zakheera Underpass of Delhi
जखीरा अंडरपास

दिल्ली में हुई देर रात बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को राहत दी है, वहीं जखीरा अंडरपास में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से जखीरा अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया है, जिसमें दो डीटीसी बसें भी फस गई है.

नई दिल्ली: राजधानी के जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तालाब में बदल चुका जखीरा अंडरपास लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है. यहां हर साल की तरह इस बार भी बारिश में भीषण जल भरा हुआ है. जिसमें 2 बसें डूब गई है.

जखीरा अंडरपास में भरा बारिश का पानी

आफत का दूसरा नाम जखीरा अंडरपास

बारिश चाहे दो मिनट की हो या दो घंटे दिल्ली की जखीरा अंडरपास के हालत किसी छोटे तालाब की तरह हो जाते हैं. छोटी गाड़ियां तो दूर बड़ी-बड़ी बसें भी इस अंडरपास के आगे आते ही नतमस्तक हो जाती हैं. रात हुई झमाझम बारिश के चलते जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव हो गया है. जिसके चलते अंडरपास में दो बसें फस गईं और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

जखीरा अंडरपास तालाब में तब्दील

उत्तरी दिल्ली का जखीरा अंडरपास वहां से जाने वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत बनकर हर बारिश में सामने आता है. थोड़ी-सी बारिश के बाद इस अंडरपास पर छोटी गाड़ियों का निकलना दूभर हो जाता है. बीती रात हुई बारिश के बाद जखीरा अंडरपास में जलभराव की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से डीटीसी की दो बसें भी इस जलभराव में फस गई हैं. जिसमें आधी-आधी बसें जमा हुए पानी में डूब गई हैं.

इस अंडरपास में हर साल इसी तरीके से जलभराव होता है और हर बार इसमें लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अंडर पास में पानी ना भरने के अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.