ETV Bharat / city

नांगल राया में सीवर ओवरफ्लो की वजह से पानी जमा, लोगों को डेंगू का खतरा

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:26 PM IST

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कहीं भी गंदा पानी जमे तो उसे तुरंत साफ करवाना चाहिए. वेस्ट दिल्ली के नांगल राया में सीवर ओवरफ्लो की वजह से पानी जमा हो गया है. ऐसे में डेंगू का खतरा बढ़ गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः राजधानी में इस साल भी डेंगू के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके वेस्ट दिल्ली के नांगल राया में सीवर ओवरफ्लो की वजह से लोगों के दफ्तर और घरों के बाहर पिछले काफी समय से पानी जमा है. इतना ही नहीं पिछले दिनों जब बारिश हुई, वह पानी भी यूं ही जमा है और उसमें डेंगू के लार्वा भी पनप रहे हैं. बावजूद इसके कोई भी एजेंसी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. water accumulated in Nangal Raya west delhi

मजबूरी में लोग अपने दफ्तरों को बंद किए हुए हैं या फिर जरूरी काम से अगर कुछ देर दफ्तर खोलते भी हैं तो वे लगातार ऑल आउट जला कर दफ्तर में बैठते हैं. लेकिन इस बीच भी उन्हें डेंगू मलेरिया के होने का खतरा बना रहता है. नांगल राया इलाके में दफ्तर के ठीक बाहर बड़ी मात्रा में पानी जमा रहता है. ऐसा लगता है कि जमकर बरसात हुई हो लेकिन यह पानी पिछले काफी समय से यूं ही जमा है. बड़े हिस्से में गंदा और साफ पानी जमा है.

नांगल राया में सीवर ओवरफ्लो की वजह से पानी जमा

इस पानी के जमा होने की वजह लोग सीवर का ओवरफ्लो होना बताते हैं. लोगों का कहना है कि दरअसल सीवर की लाइन तो वही पुरानी और छोटी है जबकि इलाके में रहने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सीवर ओवरफ्लो हो गया है, जिसकी शिकायत एमसीडी के साथ-साथ इलाके की आप विधायक से भी किया गया. उनसे आश्वासन मिला लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंः पिछड़ा वर्ग आयोग ने आजादी का महोत्सव के तहत किए कार्यक्रम

ऐसे में या तो यहां जिन लोगों के दफ्तर हैं, वह अपने दफ्तर को अधिकतर समय बंद रखने को मजबूर हैं या फिर डर-डर कर कुछ घंटे के लिए दफ्तर में बैठते हैं. उन्हें हर वक्त इस बात का डर लगा रहता है कि जिस तरह से राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में उनके साथ-साथ यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस बीमारी की चपेट में न आना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.