ETV Bharat / city

गौतम गंभीर के ऑफिस में मुफ्त फेबीफ्लू दवा पाने के लिए लगी लोगों की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:41 PM IST

कोरोना के गंभीर मरीजो को डॉक्टर फेबीफ्लू दवाई लिख रहे हैं. इसकी मांग को देखते हुए बाजार में दवाई की कमी हो गई है. ऐसे में सांसद गौतम गंभीर ने यह दवा फ्री में देने का एलान किया है.

Gautam Gambhir office
गौतम गंभीर का ऑफिस

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही, फेबी फ्लू दवाई की बाजार में भारी कमी है. दवा की बढ़ती मांगों की वजह से कई जगह इसकी कालाबाजारी की भी खबर है. इस बीच पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने फेबी फ्लू दबा के फ्री उपलब्ध कराने का ऐलान कर, लोगों को राहत पहुंचाई है.

फेबी फ्लू के लिए लगी भीड़



गौतम गंभीर ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए फेबी फ्लू दवा, जागृति एनक्लेव स्थित ऑफिस में उपलब्ध है. यहां से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दवा ले सकते हैं. दवा लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची और आधार कार्ड लाना जरूरी है. गौतम गंभीर के ऑफिस में फेबी फ्लू की दवा फ्री मिलने की सूचना के बाद दर्जनों की संख्या में लोग गौतम गंभीर के कार्यालय पहुंच गए. यहां प्रत्येक जरूरतमंद को एक पत्ता फेबी फ्लू दवाई मुफ्त दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमैक्स की याचिका पर HC ने केंद्र को फटकारा, उद्योगों को ऑक्सीजन सप्लाई रोक, अस्पतालों को देने का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.