ETV Bharat / city

द्वारका: फुटपाथ की हालत खराब, शिकायत के बावजूद प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:50 AM IST

Pavement condition deteriorates in Dwarka
द्वारका के फुटपाथ की हालत खराब

द्वारका में कुछ महीने पहले ही बनाए गए फुटपाथ की हालत जर्जर हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार डीडीए को शिकायत देने के बावजूद प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-6 की मेन रोड पर बने फुटपाथ कई महीनों पहले ही बनवाए गए थे. लेकिन अब यह जगह-जगह से टूट रहे हैं. जिसके कारण सड़क के किनारे बनी सोसायटी में रहने वाले लोगों का इसमें गिरने का खतरा बना रहता है. ऐसे में लोगों द्वारा की गई शिकायतों पर भी डीडीए प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

द्वारका के फुटपाथ की हालत खराब


उपनगरी के विभिन्न सेक्टर में टूटे पड़े हैं फुटपाथ
द्वारका के स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि यह हालत सिर्फ इस फुटपाथ की नहीं, बल्कि उप नगरी द्वारका के कई फुटपाथ की है. जहां जगह-जगह फुटपाथ टूटे पड़े हुए हैं. उनके अनुसार सेक्टर 6, 7, 13, 18 और 19 पर फुटपाथ पूरी तरीके से जर्जर अवस्था में आ गए हैं. इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि कई जगहों पर महीनों पहले फुटपाथ बनाए गए थे. लेकिन खराब माल लगाने की वजह से वह भी टूट रहे हैं.


पब्लिक हियरिंग के दिन होता है करोड़ों का हेरफेर

प्रकाश के अनुसार वह जब भी डीडीए को शिकायत करने के लिए फोन करते हैं, तो वह कभी फोन नहीं उठाते. उनके मुताबिक डीडीए में इतना भ्रष्टाचार फैला है कि वह विकास सदन में पब्लिक हियरिंग के दौरान करोड़ों रुपये का हेरफेर होता है.


समय-समय पर फुटपाथ की मरम्मत कराने के लिए की अपील

आपको बता दें कि जगह-जगह फुटपाथ टूटे होने से हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है. ऐसे में द्वारका वासियों की डीडीए से यही अपील है कि समय-समय पर इनकी मरम्मत का कार्य करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.