ETV Bharat / city

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, लोग डॉक्टरों से ले रहे सांस की दवा

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:46 PM IST

दिल्ली की जहरीली हवा (Pollution in Delhi) ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. प्रदूषण के चलते राज्य सरकार ने दिल्ली में एक हफ्ते के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी ताला लगाने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को हो रही परेशानी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को हो रही परेशानी

नई दिल्ली : राजधानी में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लिहाजा लोग डॉक्टरों का रुख कर रहे हैं. अधिकतर लोग खांसी, जुखाम गले में खराश, आंख में जलन आदि की समस्या से परेशान हैं.

लोगों का कहना है कि टीवी और अखबार में तो प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें करते दिखाई दिए, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. इलाके में पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि उनके क्लीनिक में आने वाले अधिकतर मरीज सांस से जुड़ी बीमारियों को लेकर आ रहे हैं.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को हो रही परेशानी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar ) ने सीधे-सीधे दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए इतने सालों में कुछ नहीं किया. इसका नतीजा है कि आज प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण का हाल : यमुना में चाराें तरफ हिमस्खलन के नजारे !

बहरहाल, गैस चेम्बर बनी दिल्ली (Delhi became gas chamber) के हालात पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी और विपक्ष का दबाव सरकार पर नजर आया. सोमवार से सप्ताह भर के लिए स्कूल, कॉलेज बंद करने की घोषणा की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.