ETV Bharat / city

तीनों मेयर की घोषणाएं झूठ का पुलिंदा, किसी भी घोषणा का जमीन पर अस्तित्व नही

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 1:53 PM IST

दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं की, जिसके मद्देनजर विपक्ष ने तीनों मेयरों द्वारा कही गई बातों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, साथ ही मेयरों द्वारा करी गई घोषणाओं को झूठ का पुलिंदा बताया है.

opposition raises questions on three municipal corporations mayor statement
तीनों मेयर की घोषणाएं झूठ का पुलिंदा

नई दिल्ली: विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे लगातार नगर निगमों पर गंभीर आरोप के बीच कल तीनों नगर निगमों के मेयर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई बड़ी घोषणाए करने के साथ निगम का पक्ष भी रखा गया था. इस बीच अब विपक्ष के द्वारा तीनों मेयर के द्वारा जो बातें कही गई है उसके ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि जो घोषणाएं सत्ता में शासित बीजेपी के द्वारा की जा रही है वह चुनावों के मद्देनजर झूठ का पुलिंदा है. किसी भी घोषणा का जमीनी स्तर पर कोई अस्तित्व नहीं है. बीजेपी के द्वारा आपने पूरे साडे 14 साल के कार्यकाल में किसी भी समय तारीख को सही से नहीं निभाया गया है.

आगामी साल में होने वाले दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव के मद्देनजर राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है.लगातार आप के द्वारा निगम में शासित बीजेपी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.इस बीच इन आरोपों के चलते राजधानी की तीनों निगमो के मेयर को सामने आकर ना सिर्फ अपने बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी बल्कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निगमों का पक्ष रखते हुए कई बड़ी घोषणाएं तक कर दी.जिसमे दिल्ली को कूड़ा ओर ढलाव मुक्त बनाने की घोषणा प्रमुख रही.इन्हीं घोषणाओं के ऊपर बातचीत के दौरान नॉर्थएमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम के द्वारा जो यह घोषणाएं की गई है.यह सभी घोषणाए हवा-हवाई हैं और इनका जमीनी स्तर पर कोई अस्तित्व नहीं है.

तीनों मेयर की घोषणाएं झूठ का पुलिंदा
बीजेपी शासित निगम के द्वारा लगातार कई बड़ी बड़ी योजनाओं की घोषणाएं की जाती है.लेकिन इनके द्वारा की गई घोषणाओं का जमीन पर क्या हाल है उसकी सच्चाई हाउस में सबके सामने आ गई है. बड़ी हुई लाइसेंस की दरों को वापस लेने और 50 वर्ग मीटर तक की रिहायशी संपत्ति का हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा तो कर दी गई यही. लेकिन आज तक यह दोनों ही जमीनी स्तर पर उत्तर नहीं पाई. ना ही कोई नोटिफिकेशन आई है. पिछले 15 साल से निगम में बीजेपी की सरकार है.लेकिन बीजेपी ने कोई काम नहीं किया और अब बीजेपी को राजधानी को कूड़ा मुक्त करने की याद आ रही है. बीजेपी के द्वारा जो भी घोषणा की जा रही है.वह सभी चुनावों को देखते हुए की जा रही है.सभी घोषणाए झूठ का पुलिंदा है.जहां तक कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को कम करने का सवाल है.तो उसको लेकर भी बीजेपी के द्वारा लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है.पिछले साढे 14 साल के कार्यकाल में बीजेपी शासित निगम अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरीके से फेल साबित हुई है.निगम के कुल 50 फ़ीसदी क्षेत्र को भी अभी तक ढलाव मुक्त नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केजरीवाल सरकार: BJP



पूरे मामले पर एमसीडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अंदर सिर्फ भारतीय घोषणा पार्टी बनकर रह गई है. जमीनी स्तर पर यह लोग कोई भी काम नहीं कर पाए हैं. भाजपा के शासनकाल में निगम आज कंगाल हो चुकी है. तीनों मेयर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निगम की उपलब्धियां गिनाई गई है. यह सब बातें अपने काफी लंबे समय से की जा रही है.लेकिन कोई भी कार्य सही तरीके से निगम में शासित भाजपा की सरकार के द्वारा नहीं पूरा किया गया है. हर वर्ष निगम के स्कूलों में बच्चों के एडमिशन की संख्या घट रही है.जो बेहद चिंताजनक है और इसके जिम्मेदार सिर्फ भाजपा की सरकार है. कूड़ा मुक्ति दिल्ली की सच्चाई जमीनी स्तर पर देखें तो साफ दिखाई देती है. लैंडफिल साइट पर आज तक बीजेपी शासित निगम कूड़ा काम कर पाने में नाकामयाब रही है.तीनों मेयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंदर सिर्फ बेतुकी बातें की है जिनका कोई औचित्य नहीं है.



कल तीनों मेयर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ढेर सारी घोषणाएं की गई थी.जिस पर अब विपक्ष के द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे है.विपक्ष का कहना है कि साढ़े 14 साल से बीजेपी शासित नगर निगम ने अपनी एक भी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से नहीं निभाया है.जिसकी वजह से जनता को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाना तो दूर की बात बल्कि कूड़े की पहाड़ तक की समस्या का समाधान की सालो से नगर निगम नहीं निकाल पाई है.वही स्वछता सर्वेक्षण में भी लगातार नगर निगम का परफॉर्मेंस खराब हो रही है.जो है दर्शाता है कि नगर निगम में बीजेपी की कार्यशैली कैसी रही है. वहीं भ्रष्टाचार की जड़ें निगम में पूरी तरीके से फैल चुकी है. जिसकी वजह से आज बिना पैसे दिए निगम में आम आदमी अपना कोई काम नहीं करवा सकता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.