ETV Bharat / city

ढलाव घर में गौतम गंभीर की जन रसोई पर विपक्ष ने उठाया सवाल, भड़की बीजेपी

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:12 PM IST

delhi update news
गौतम गंभीर के जन रसोई खोले जाने पर हंगामा

भाजपा पार्षद अपर्णा गोयल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की निगम के बंद पड़े ढलाव घर में गौतम गंभीर के जन रसोई खोले जाने पर विपक्ष आपत्ति जता रहा है. अगर उसमें दिल्ली सरकार शराब के ठेके खोल देती तो इन्हें बहुत अच्छा लगता.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के ढलाव घर में जन रसोई खोले जाने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के निर्माण समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने सवाल उठाया है. मनोज त्यागी ने सवाल पूछा कि आखिर किस नियम के तहत निगम के ढलाव घर को गौतम गंभीर को दिया गया है, जिसमें गौतम गंभीर जन रसोई चला रहे हैं.

निर्माण समिति के चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने मनोज त्यागी को जवाब देते हुए कहा कि जन रसोई खोलने का वादा किया था. इसलिए गौतम गंभीर जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. जहां तक बात नियम की है तो उसका लिखित जवाब दे दिया जाएगा. लेकिन गौतम गंभीर की जन रसोई पर उठे सवाल पर भाजपा पार्षद अपर्णा गोयल भड़क उठी. उन्होंने गौतम गंभीर के कार्यों की बखान करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

गौतम गंभीर की जन रसोई पर हंगामा

ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आर्थिक सर्वेक्षण में बताया स्वास्थ्य और शिक्षा का लेखा-जोखा

अपर्णा गोयल ने कहा कि गौतम गंभीर जनकल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं. वह उन लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं जिन्हें एक वक्त का भी खाना नसीब नहीं है. कोई अच्छा काम करता है तो उसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की निगम के बंद पड़े ढलाव घर में गौतम गंभीर के जन रसोई खोले जाने पर विपक्ष आपत्ति जता रहा है और अगर उसमें दिल्ली सरकार शराब के ठेके खोल देती तो इन्हें बहुत अच्छा लगता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.