ETV Bharat / city

तिलक नगर: स्नेचिंग के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:53 AM IST

दिल्ली में तिलक नगर पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके साथ चोरी का सामान खरीदने वाला उसका रिसीवर भी पकड़ा गया है. आरोपी के पास भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ एक स्कूटी बरामद हुई है.

snatcher arrested in delhi  tilak nagar police delhi  crime in delhi  delhi crime news  तिलक नगर में स्नेचिंग की घटनाएं  तिलक नगर पुलिस दिल्ली  तिलक नगर में 2 बदमाश पकड़े
दिल्ली में स्नेचिंग के मामले

नई दिल्ली : राजधानी में तिलक नगर पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके साथ चोरी का सामान खरीदने वाला उसका रिसीवर भी पकड़ा गया है. आरोपी के पास भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है.

दिल्ली में स्नेचिंग के मामले

ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा कोरोना केस, ढाई महीने में सबसे ज्यादा मौत

बदमाश और रिसीवर गिरफ्तार

दरअसल 30 मार्च को तिलक नगर में एक व्यक्ति से मोबाइल स्नेचिंग की घटना हुई जिसमें आरोपी स्कूटी पर सवार होकर आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

पुलिस को शिकायत मिलने के बाद टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से महज 2 घंटे में ही एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान विशाल राणा के रूप में हुई है.

आरोपी के साथ उसके रिसीवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका नाम विवेक बताया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डे पर रेंडम टेस्टिंग, मुम्बई और पंजाब जैसे राज्यों पर ज़ोर

16 मोबाइल, लैपटॉप, स्कूटी बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास 16 एंड्राइड मोबाइल, दो लैपटॉप, हार्ड डिस्क एवं एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर पहले से 5 मामले चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.