ETV Bharat / city

तिलक नगर मर्डर मामले में एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:36 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तिलक नगर मर्डर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: मंगलवार रात तिलक नगर थाना इलाके में महज सिगरेट पीने की बात पर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने दावा किया था कि ये एक ब्लाइंड केस था लेकिन पुलिस ने 24 घण्टे में ही खुलासा कर दिया.

वारदात मंगलवार रात की है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार कृष्णा पार्क का रहने वाला सागर एक आर्डर पर खाना लेने के लिए रेस्टोरेंट पर आया था. वहीं पास में दो व्यक्ति खड़े थे. इस बीच सागर सिगरेट पीने लगा. इसे लेकर वहां खड़े दोनों लोगों ने उसे राेका. इस बात पर पहले बहस और फिर गाली गलौज हुई. मामला इतना बढ़ गया कि उन दोनों युवकों में से एक ने चाकू निकालकर सागर के सीने पर वार कर दिया.

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

इसे भी पढें: तिलक नगर: सिगरेट पीन के विवाद में युवक की हत्या

चाकू लगने के बाद जब सागर भागने की कोशिश करने लगा तो उसके सिर पर और चेहरे पर पत्थर मारा, जिससे वह वहीं पर गिर गया. मृतक के रिश्तेदार के अनुसार लगभग आधा घंटा तक वो यूं ही तड़पता रहा और उसके शरीर से खून निकलता रहा. इस बीच एक दूसरा फूड डिलीवरी ब्वॉय वहां से जा रहा था. जब उसने देखा तो रुक कर एंबुलेंस को कॉल किया. फिर उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक सागर की मौत हो चुकी थी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.