ETV Bharat / city

दिल्ली में लाखों रुपये लूटने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:55 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 23 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: चांदनी चौक से 23 लाख रुपए अमाउंट का कलेक्शन करके और वहां से कम्पनी को धोखा देकर फरार हुए एक शख्स को मुंडका थाना की पुलिस टीम ने दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर तक चलाए गए ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 21 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी भी कर ली है.


डीसीपी आउटर परविंदर सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान नन्हे लाल के रूप में हुई है. वह दिल्ली के रोहिणी स्थित दीप विहार कॉलोनी में फिलहाल रह रहा था. 29 जनवरी को पुलिस के पास वारदात की सूचना मिली थी. मुंडका गांव में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले कंपनी के द्वारा शिकायत दी गई थी कि उनके यहां कैश कलेक्शन का काम करने वाला स्टाफ चांदनी चौक से 23 लाख रुपए कैश कलेक्ट करने के बाद फरार हो गया है. फरार आरोपी नन्हे लाल 2018 से उनके यहां कैश कलेक्शन का काम कर रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की. एसीपी नांगलोई महेंद्र कुमार मीणा की देखरेख में एसएचओ गुलशन नागपाल, सब इंस्पेक्टर रमेश, रंजीत, कॉन्स्टेबल प्रशांत की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दिल्ली के कई इलाकों से छानबीन करती हुई उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर तक पहुंच गई. वहां जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी के पिता ने बताया कि वह कुछ समय पहले वहां आया था. लेकिन वापस यहां से चला गया.

इसे भी पढ़ें: कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत दर्जनभर आरोपी गिरफ्तार

उसके बाद पुलिस टीम लगातार उसके बारे में टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर पता लगाती रही. आखिरकार उसे दबोच लिया. उसके पास से 21 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने एक साथी राकेश के साथ दिल्ली में रहता था. करीब डेढ़ साल से चांदनी चौक से कैश कलेक्शन कर रहा था. इसी दौरान उसके दिमाग में आइडिया आया कि यहां से मोटी रकम लेकर फरार हो जाए. उसने 23 लाख रुपए में से एक लाख अपने दोस्त राकेश को दिया. बाकी 22 लाख लेकर वह फरार हो गया. पुलिस टीम अब उसके दोस्त राकेश की तलाश कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.