ETV Bharat / city

कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत दर्जनभर आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 6:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कई शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 31000 रुपए कैश, 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, प्रिंटर समेत कई सामान बरामद किए हैं. ठगी गिरोह के ये तीनों शातिर 8वीं और 10वीं पास हैं.

Fraud gang running under guise of call center busted dozen accused including women arrested
Fraud gang running under guise of call center busted dozen accused including women arrested

नई दिल्ली : उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कई शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके कॉल सेंटर से ठग गिरोह के एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 31000 रुपए कैश, 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, प्रिंटर समेत कई सामान बरामद किए हैं. तफ्तीश में पता चला है कि इस ठग गिरोह ने बीते दो महीने में दो सौ से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.


साइबर सेल ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 9 महिला कर्मचारियों समेत 12 फर्जी कॉल सेंटर संचालकों को गिरफ्तार किया है. 8वीं पास ये शातिर इंडिगो एयरलाइंस में जॉब देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. ये शातिर गिरोह शास्त्री नगर इलाके में एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को अपने जाल में फांसता था. साइबर सेल में प्रवेश माथुर नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि जॉब दिलाने के नाम पर 12250 रुपए की ठगी की गई है.

कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत दर्जनभर आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : हडसन लेन में बैठकर अमेरिकी डॉलर की ठगी, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में चार शातिर

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि शास्त्री नगर इलाके में फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर छापा मारकर दर्जनभर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह का सरगना नीरज नाम का युवक है. उसके दो साथी आमिर और सोनू भी पकड़े गए हैं. इनके अलावा 9 महिला कर्मचारी भी गिरफ्तार की गई हैं. ये महिला कर्मचारी कॉल करके भोलेभाले लोगों और बेरोजगारों को जॉब दिलाने का झांसा देती थीं. इन्हें 8 से 12 हजार रुपए सैलरी दी जाती थी. आरोपियों ने दो महीने में 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाने की बात कबूल की है. ठगी गिरोह के ये तीनों शातिर 8वीं और 10वीं पास हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध की कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.