ETV Bharat / city

नए साल पर Waste To Wonder में दिखी खास रौनक, घंटो लाइन में खड़े रहे लोग

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:03 PM IST

नए साल के खास मौके पर बुधवार को waste to wonder पार्क में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. सुबद से ही लोगों की संख्या काफी तदाद में थी जो दोपहर तक बहुत बढ़ गई. कई लोग पार्क की सैर करे बिना ही घर लौट गए.

on the day of new year people visited waste to wonder in huge crowd
नए साल पर Waste To Wonder में खास रौनक

नई दिल्ली: नए साल पर साउथ एमसीडी के मशहूर waste to wonder पार्क को देखने बुधवार को लोगों की खास रौनक देखने को मिली. सुबह से ही पार्क में आने वाले लोगों में जबरदस्त उत्साह था. दोपहर होते-होते लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि पार्क से लेकर मेट्रो स्टेशन तक काफी लंबी लाइन लगी हुई थी.

नए साल पर Waste To Wonder में खास रौनक

क्या कहती है दिल्ली की जनता

  • दिल्ली के रहने वाले रोहन ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ आए थे. उन्हें तो 10 मिनट के अंदर पार्क में एंट्री मिल गई. हालांकि उनके बाद आए लोग अब तक लाइन में खड़े हैं. उन्होंने बताया कि वो पहली बार ये पार्क देखने आए थे और उन्हें ये काफी पसंद आया है.
  • वहीं मोहित अपने दोस्तों के साथ नए साल पर waste to wonder पार्क घूमने आए हैं लेकिन पिछले 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं. आखिरकार अब उनके दोस्त बारी-बारी से लाइन में लग रहे हैं.

रेहड़ी वालों की चांदी-ही-चांदी
इतनी संख्या में आए लोगों के चलते रेहड़ी वालों की चांदी-चांदी हो गई है. जाहिर है कि इतनी संख्या में आए हुए लोग खाने पीने का सामान भी खरीद रहे हैं और नए साल पर इस दुकानदारी से ये लोग खुश हैं.

50 रुपये की टिकट में पार्क की सैर
waste to wonder पार्क साउथ एमसीडी ने बनाया है. .इस पार्क में कबाड़ से दुनिया के सात 7 अजूबे बनाए गए जिसका लोग एक ही जगह पर लुत्फ उठा सकते है. 50 रुपये की टिकट लेकर कोई भी व्यक्ति इसमें 4 घंटे तक घूम सकता है.

Intro:नई दिल्ली:
नए साल पर साउथ एमसीडी के मशहूर वेस्ट तो वंडर पार्क को देखने जलसैलब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही यहां आने वालों में जबरदस्त उत्साह था. दोपहर होते-होते भीड़ इतनी बढ़ गई कि पार्क से मेट्रो स्टेशन तक लाइन लग गई हैं. जो लोग पीछे खड़े हैं उन्हें तो ये भी लग रहा है कि आज शायद वो पार्क नहीं घूम पाएंगे.


Body:परिवार के साथ मनाने आए नया साल
दिल्ली के ही रहने वाले रोहन में बताया कि वो अपने परिवार के साथ आए थे. उन्हें तो 10 मिनट के भीतर ही एंट्री मिल गई. हालांकि उनके बाद आए लोग अब तक लाइन में खड़े हैं. उन्होंने बताया कि वो पहली बार ये पार्क देखने आए थे और उन्हें ये काफी पसंद आया है.

दोस्तों के साथ आकर 2 घंटे से लाइन में खड़े
मोहित अपने दोस्तों के साथ नए साल पर वेस्ट टू वंडर पार्क घूमने आए हैं लेकिन पिछले 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं. आखिरकार अब उनके दोस्त बारी-बारी से लाइन में लग रहे हैं और बाकि लोग इतनी देर पास में ही बैठ जाते हैं.

रेहड़ी वालों की चांदी-ही-चांदी
उधर इतनी संख्या में आए लोगों के चलते रेडी वालों की चांदी-चांदी हो गई है. जाहिर है कि इतनी संख्या में आए हुए लोग खाने पीने का सामान भी खरीद रहे हैं और नए साल पर इस दुकानदारी से ये लोग खुश हैं. कैमरे पर किसी ने भी बोलने से मना कर दिया लेकिन कहा कि 2020 में वह हर दिन ऐसा ही माहौल चाहते हैं.


Conclusion:50 रुपये की टिकट में 4 घंटे घूम सकते हैं पार्क
बताते चलें कि वेस्ट-टू-वंडर पार्क साउथ एमसीडी का बनाया हुआ पार्क है.इस पार्क में कबाड़ से दुनिया के सात अजूबे बनाए गए हैं. ₹50 की टिकट लेकर कोई भी व्यक्ति इसमें 4 घंटे तक घूम सकता है. विजिटर्स के मामले में इस पार्क में लगातार रिकॉर्ड बनाए हैं और आज एक और रिकॉर्ड बनने की संभावना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.