ETV Bharat / city

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिव्यांगों को शिक्षा के लिए किया जा रहा जागरुक

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:12 PM IST

nukkad natak in begumpur delhi
नुक्कड़ नाटक

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से जगह जगह एक नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिव्यांगजनों को जागरुक कर उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़कर शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में नुक्कड़ नाटक की एक टीम दिल्ली के बेगमपुर इलाके में पहुंची, जहां इन लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को और दिव्यांगजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया .

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार विकास की ओर बढ़ रही हैं. केजरीवाल सरकार हर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य से नए कदम भी उठा रही हैं. दिल्ली सरकार ने अपने इन्हीं तमाम योजनाओं में अब दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर जोर देना शुरू कर दिया है. साथ ही ऐसे लोगों तक पहुंच बनाना शुरू कर दी है जो अभी तक शिक्षा से वंचित है.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता

दिव्यांगजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से जगह जगह एक नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिव्यांगजनों को जागरूक कर उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़कर शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में नुक्कड़ नाटक की एक टीम दिल्ली के बेगम पुर इलाके में पहुंची, जहां इन लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को और दिव्यांगजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया .

हर किसी को स्कूल जाना चाहिए

शिक्षा विभाग की टीम ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का काम किया कि शिक्षा हर किसी का अधिकार है. इसलिए हर किसी को स्कूल जाना चाहिए. नुक्कड़ नाटक कर रहे टीम के लोगों ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए स्कूलों में खास इंतजाम किए जाते हैं इसलिए किसी भी अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.

शिक्षा हर किसी का अधिकार है

बहरहाल इसमें कोई दोहराय नहीं है कि शिक्षा हर किसी का अधिकार है. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग अब दिव्यांगजनों को स्कूल तक लाने के अभियान में जुट गया है. इसी अभियान के तहत शिक्षा विभाग की तरफ से जगह जगह नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.