ETV Bharat / city

निजीकरण के विरोध में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने लगातार सातवें दिन किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:48 PM IST

northern railway mens Union protest
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का प्रदर्शन

निजीकरण के विरोध में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने लगातार सातवें दिन विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन का कहना है कि रेलवे के निजीकरण का कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ेगा.

नई दिल्ली: रेलवे के निजीकरण के विरोध में नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन का पिछले 1 सप्ताह से चल रहा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन शनिवार को पूरा हो गया. प्रदर्शन के आखिरी दिन यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन का पूरा चक्कर लगाया और स्टेशन अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा.

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का प्रदर्शन

'यात्रियों को होगा ज्यादा नुकसान'

नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी की. इनका कहना है कि पूरे स्टेशन परिसर में घूम-घूमकर यात्रियों को भी सचेत कर रहे हैं ताकि वे भी निजीकरण का विरोध कर सकें. यूनियन का कहना है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान यात्रियों का ही है क्योंकि यात्रियों का किराया 3 गुना हो जाएगा.


सुविधा खोने का डर

यूनियन का कहना है कि निजीकरण का कर्मचारियों पर बहुत बुरा असर होगा, उनके सारे अधिकार छीन जाएंगे. इसके बाद वे निजी ठेकेदारों के हाथों की कठपुतली बन कर रह जाएंगे. इसलिए वे आज ही इसका विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.