ETV Bharat / city

पुलिस मुठभेड़ में नंदू गैंग का बदमाश पकड़ाया, पिस्टल और गाेली बरामद

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:44 AM IST

दिल्ली में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हाे गई है. उतरी बाहरी जिले में बीते दिनों पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ पुलिस ने कई कामयाबी हासिल की. बुधवार की रात पुलिस को एक और कामयाबी मिली. कादीपुर गांव के नाले वाले रोड पर पुलिस ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के कुख्यात गैंगस्टर को (Delhi Police caught gangster) गिरफ्तार किया.

हथियार
हथियार

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ कुख्यात को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. एक गाेली बदमाश के पैर में लगी (Delhi Police encounter miscreant injured). पकड़ाया बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का है. उसके पास से पुलिस ने 12 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 50 कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि पकड़ाये बदमाश की पहचान सिद्धार्थ उर्फ सोमवीर के (Notorious Sambir arrested) तौर पर हुई. यह जिंदपुर की तरफ से कादीपुर होता हुआ निकल रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगा रखा था. आरोपी को आता देख उसे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन, आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने घायल गैंगस्टर सोमबीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

मुठभेड़ के बारे में पुलिस ने क्या कहा, देखिये वीडियाे में.

इसे भी पढ़ेंः चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

इसे भी पढ़ेंःरोहिणी में पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश का पीछा कर पुलिस ने दबोचा

आरोपी ने पुलिस पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाई. उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी. जिससे वह गिर गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 12 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 50 कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. यह बदमाश जिस गैंग का है वह गोगी गैंग के काफी करीबी माना जाता है. इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी से इलाके में गैंगवार की आशंका हाेने की (Fear of gang war in Delhi) जतायी जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.