ETV Bharat / city

नॉर्थ एमसीडी जल्द बनाएगी 5 मिनी फॉरेस्ट, हरित दिल्ली बनाने का लक्ष्य

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 11:03 PM IST

North MCD will soon make 5 mini forests in delhi
हरित दिल्ली बनाने का लक्ष्य

नॉर्थ एमसीडी जल शक्ति अभियान के तहत 'कैच द रेन' कार्यक्रम के अंतर्गत 4 से 5 मिनी फॉरेस्ट विकसित करने जा रही है. निगम की तरफ से कुल 8 मिनी फारेस्ट में से 3 मिनी फारेस्ट विकसित किये जा चुके हैं. बाकी पांच अगले 14 से15 दिनों में विकसित किए जाएंगे.

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्र में अगले आने वाले 14 से 15 दिनों में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत 4 से 5 मिनी फॉरेस्ट विकसित करने जा रही है, जिसके लिए अभियान की शुरुआत कर दी गई है.

5 मिनी फॉरेस्ट विकसित करेगी नॉर्थ एमसीडी

नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि निगम कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अधिकार क्षेत्र में अगले 14 से 15 दिनों में 5 मिनी फारेस्ट विकसित करेगी. ये मिनी फारेस्ट:

1सी-ब्लॉक स्थित पार्क, आजादपुर मंडी
2बी- 4, ब्लॉक पार्क, प्राथमिक विद्यालय के पास, सुलतानपुरी
3जी- ब्लॉक पार्क, प्रशांत विहार
4पॉकेट-2, पार्क, सैक्टर-25, रोहिणी
5पॉकेट-8 पार्क, सैक्टर-24, रोहिणी में विकसित किए जाएंगे

3 मिनी फॉरेस्ट किए जा चुके हैं विकसित

निगम ने कुल 8 मिनी फारेस्ट में से 3 मिनी फारेस्ट दो- करोलबाग क्षेत्र और एक केशवपुरम क्षेत्र में विकसित किया जा चुका है. साथ ही बाकी पांच अगले 14 से15 दिनों में विकसित किए जाएंगे. इसके लिए पौधे रोटरी क्लब की तरफ से उपलब्ध करवाये जायेंगे.

यह भी पढ़ें:-North MCD: 'जन आहार वैन योजना' पर विपक्ष ने उठाया सवाल, निगम ने दिया ये जवाब...

जल शक्ति अभियान 'कैच द रेन' कार्यक्रम

कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि जल शक्ति अभियान 'कैच द रेन' कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षा जल संग्रहण के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 474 स्थान विकसित किए गए हैं. जो भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद करेंगे, जिनमें से 13 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है. इस उद्देश्य के लिए 127 और स्थलों का प्रस्ताव किया गया है. निगम अपने क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ताकि नागरिकों को स्वच्छ हवा और शुद्ध वातावरण मिल सके.

यह भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी: सैनिटेशन कर्मचारियों का जल्द जारी होगा वेतन

निगम का इस साल पेड़ लगाने का प्रस्ताव

निगम ने पिछले साल 27,330 बड़े पेड़ और 37,756 झाड़ीनुमा पौधे लगाए थे. इस साल भी 20,000 पेड़ और 30,000 झाड़ीनुमा पौधे लगाने का प्रस्ताव है. निगम ने आज अपने मुख्यालय में 'कैच द रेन' अभियान के तहत जल शक्ति अभियान (शहरी)- 2021 पर एक वेबिनार का आयोजन भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.