ETV Bharat / city

अनलॉक-1: नार्थ MCD ने सभी धार्मिक स्थलों को किया सैनिटाइज

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:42 PM IST

दिल्ली की नार्थ एमसीडी ने इलाके के सभी धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया गया है. जिसमें बल्लीमारान वार्ड में सड़क और गलियों के साथ-साथ इबादतगाहों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

North MCD Sanitizes shrines in Balli Maran Ward
मस्जिदों को सैनिटाइजर किया गया

नई दिल्ली: नार्थ एमसीडी के बल्लीमारान वार्ड में सड़कों और गलियों के साथ-साथ इबादतगाहों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. शानिवार को इसी कड़ी में वार्ड के अंतर्गत आने वाली मस्जिदों को सैनिटाइज किया गया. जिन मस्जिदों को सैनिटाइजर किया गया उन में मस्जिद मुबारक बेगम, मस्जिद बादल बेग, सब्ज मस्जिद, लाल मस्जिद, मस्जिद तेवर खान, मस्जिद कटरा बड़यान शामिल है.

सभी धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया

बरती जा रही सतकर्ता

वार्ड के निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने बताया कि 8 जून से मस्जिदों को खोल दिया गया है. हम ने इबादतगाहों के खुलने से पहले से ही मस्जिदों, मंदिरों, गुरूद्वारों और चर्च में नगर निगम की ओर से सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया था. अब जबकी मजिस्दों में इबारत के लिए लोग आ रहे हैं तो ऐसे में ज्यादा सतर्कता दिखाने की जरूरत है. इसलिए मस्जिद को समय-समय पर सैनिटाइज करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.