सब्जी मंडी हादसे की रिपोर्ट आई सामने, मासूमों की जान का कोई जिम्मेवार नहीं

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 11:24 AM IST

clean chit

सब्जी मंडी क्षेत्र में इमारत गिरने के बाद हुई दो बच्चों की मौत का जिम्मेदार कोई भी नहीं है. जांच अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट में इमारत के जर्जर होने की बात से इनकार किया गया है.

नई दिल्ली: 13 सितंबर को सब्जी मंडी के क्षेत्र में इमारत गिरने की वजह से हुए दर्दनाक हादसे को लेकर रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें निगम के अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है. बता दें कि रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 13 सितंबर को जिस इमारत के गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ. वह पहले से न ही जर्जर थी और न ही इस इमारत की किसी प्रकार की कोई शिकायत निगम या फिर दिल्ली पुलिस के पास आई थी. लिहाजा इस पूरे मामले में निगम की तरफ से कोई भी लापरवाही नहीं हुई है.

बता दें कि इस पूरे हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई थी, जिसके बाद निगम द्वारा जांच कमेटी बिठाई गई थी. सब्जी मंडी के इस इलाके में 9 इमारतों को खतरनाक होने के मद्देनजर पहले ही नोटिस जारी किया गया था. लेकिन जिस इमारत में हादसा हुआ उस इमारत को नोटिस नहीं दिया गया था. बहरहाल इस पूरे मामले पर निगम अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है और निगम ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है. हालांकि अभी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक भी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी इमारत हादसा: दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, चाहे वह निगम अधिकारी ही क्यों न हो- निगमायुक्त

पुरानी दिल्ली के सब्जी मंडी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर नॉर्थ एमसीडी के अधिकारी द्वारा रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है. जिसमें निगम के सभी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है. बता दें कि नॉर्थ एमसीडी के उपायुक्त सतनाम सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारी संजय शर्मा, केसी रोहिल और विपिन की भूमिका की जांच कराई गई थी. लेकिन रिपोर्ट में सभी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है. सबमिट की गई रिपोर्ट की जो बातें सामने आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि नॉर्थ एमसीडी ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ा है. और किसी भी अधिकारी को इस हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. फिलहाल अधिकारी द्वारा सबमिट की गई सब्जी मंडी हादसे की पूरी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना बाकी है.

ये भी पढ़ें: नांगल रेप केस: रेप के बाद आरोपियों ने शव जलाकर साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश- दिल्ली पुलिस

कुल मिलाकर देखा जाए तो सब्जी मंडी में हुए हादसे को लेकर नॉर्थ एमसीडी ने खानापूर्ति करते हुए रिपोर्ट पेश करके न सिर्फ अपना पल्ला झाड़ा है, बल्कि अब यह सवाल उठ रहा है कि जिन दो मासूम बच्चों की मौत हुई थी आखिर उसका जिम्मेदार कौन है. बता दें कि पूरी रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.