ETV Bharat / city

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ North एमसीडी की कार्रवाई तेज, जानें मामला

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:42 PM IST

against corrupt officials
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई

नॉर्थ एमसीडी जहां आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है, वहीं बिल्डिंग विभाग समेत कई अन्य विभागों में भ्रष्टाचार के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर निगम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नॉर्थ एमसीडी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों में नॉर्थ एमसीडी के विज्ञापन और बिल्डिंग विभाग समेत कुछ और विभागों में भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए निगम भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सख्त हो गई है. इसी कड़ी में नॉर्थ एमसीडी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पहले विज्ञापन विभाग, अब बिल्डिंग विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद अधिकारियों को सस्पेंड किया गया. जबकि एक अधिकारी का तबादला भी किया गया है.

मेयर और नेता सदन ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्ती के साथ पूरी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर 56J के तहत अधिकारियों को रिटायर भी किया जाएगा.

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक्शन
नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में आर्थिक तंगी के खराब दौर से गुजर रही है. जिसकी वजह से निगम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बीच निगम के बिल्डिंग विभाग समेत कई अन्य विभागों में भ्रष्टाचार के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए नॉर्थ एमसीडी एक्शन मोड में नजर आ रही है. कुछ दिनों में पहले विज्ञापन विभाग में हुए बड़े भ्रष्टाचार के सामने आने के बाद नॉर्थ एमसीडी ने एक अधिकारी को उसके अधिकारों से रिलीव कर दिया था.

वहीं, बिल्डिंग विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद सिविल लाइंस जोन के एक बड़े अधिकारी से उसकी सारी शक्तियां छीनकर ट्रांसफर कर दिया है. साथ ही सिटी एसपी जोन में AE ओर JE को सस्पेंड कर दिया गया है. भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए नॉर्थ एमसीडी ने कमेटी बिठा दी है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. विज्ञापन विभाग में सामने आए भ्रष्टाचार के मद्देनजर पहले ही आधा दर्जन अधिकारियों की लिस्ट बनाई जा चुकी है. जिनके खिलाफ जल्दी आने वाले समय में सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें : नॉर्थ एमसीडी फ्री-होल्ड पर बेचेगी निगम की जमीन, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, बिल्डिंग विभाग में भी भ्रष्टाचार सामने आने के बाद नॉर्थ एमसीडी ने 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है और बाकी अधिकारी भी रडार पर है. उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर अधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा सकता है. बता दें कि बिल्डिंग विभाग नॉर्थ एमसीडी का एक ऐसा विभाग है, जिसमें पिछले काफी लंबे समय से गंभीर रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं और यह विभाग नगर निगम के लिए सर का दर्द भी बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : मिड डे मील को लेकर नॉर्थ MCD में गरमाया मुद्दा, दो हफ्ते में जवाब तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.