ETV Bharat / city

साकेत कोर्ट में पेशी से पहले महिला फरार, गैर जमानती वारंट जारी

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:18 PM IST

साकेत कोर्ट में एक महिला पेशी से पहले फरार हो गई. कोर्ट ने आरोपी महिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. महिला पर 50 लाख रुपये का एक्सटॉर्शन मांगने का आरोप है.

delhi
कोर्ट में पेशी से पहले महिला फरार.

नई दिल्ली: एक्सटॉर्शन केस की पेशी के लिए साकेत कोर्ट पहुंची एक महिला अचानक ही कोर्ट से फरार हो गई. कोर्ट द्वारा उसे दी गई दो दिनों की अग्रिम बेल के बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया गया था, लेकिन पेशी से पहले ही वह कोर्ट से फरार हो गई, जिसके बाद कोर्ट ने दीपा आर्या नामक उक्त महिला के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया.

आरोपी महिला पर 50 लाख का एक्सटॉर्शन मांगने का आरोप

सूत्रों की मानें तो मामले में शिकायतकर्ता ग्रीन पार्क निवासी गौरव गोयल ने आरोपी महिला दीपा आर्या पर 50 लाख का एक्सटॉर्शन मांगने का आरोप लगाते हुए स्थानीय सफदरजंग एन्क्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका दावा है कि आरोपी महिला आपराधिक प्रवृति की है. उस पर कुछ अन्य लोगों से भी एक्सटॉर्शन मांगने का आरोप है.

कोर्ट में पेशी से पहले महिला फरार.

12 सितंबर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दिए जाने के बाद से ही वह फरार चल रही थी. काफी दिनों से फरार चलने के कारण आरोपी को भगोड़ा घोषित करने को लेकर कोर्ट में सुनवाई की जा रही थी. इसी बीच 12 सितम्बर को पुलिस ने उसे पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके आग्रह पर कोर्ट ने उसे दो दिनों के लिए अग्रिम जमानत दे ​दी थी.

कोर्ट से बेटे के साथ हुई फरार

उसे 14 सितम्बर को फिर से कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट से अपने बेटे के साथ फरार हो गई. शिकायतकर्ता की मानें तो आरोपी महिला के खिलाफ गुरुग्राम में भी एक्सटॉर्शन मांगने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. साकेत कोर्ट से फरार होने के बाद वह हरियाणा के कोर्ट में दूसरे ही दिन पेशी के लिए पहुंची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.