ETV Bharat / city

सिरसपुर गांव बस सुविधा के लिए तरसा, 13 साल से नहीं चली डीटीसी की बस

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:49 PM IST

No DTC bus facility in Sirspur village of Badli for 13 years
सिरसपुर गांव बस सुविधा के लिए तरसा, 13 साल से नहीं चली डीटीसी की बस

बादली विधानसभा क्षेत्र के सिरसपुर में 13 साल से डीटीसी की बस नहीं चली है. ऐसे में यहां के स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीटीसी ने भी इस इलाके में बस चलाने से इनकार कर दिया है.

नई दिल्ली : जनता को बिजली, पानी, सड़क और सार्वजनिक परिवहन जैसी सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी सरकारों की होती है, लेकिन अगर सरकार ही सुविधा देने से हाथ खड़े कर दे तो फिर बेचारी जनता क्या करे. इसी परेशानी से सिरसपुर के लोग भी जूझ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

13 साल से नहीं चल रही है बस

बादली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सिरसपुर पिछले 13 साल से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की कमी से जूझ रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि साल 1984, 85 से यहां से दो बसें चला करती थीं, लेकिन 2007 में यह बस सेवा बंद कर दी गई. अब स्थानीय निवासियों को बस सुविधा के अभाव में आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसमे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है.

No DTC bus facility in Sirspur village of Badli for 13 years
परिवहन निगम का जवाब

डीटीसी ने खड़े किए हाथ

दिल्ली परिवहन निगम का कहना है कि सिरसपुर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और छोटे वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है. गोदामों की संख्या भी बहुत ज्यादा है और लोगों ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर चबूतरे बढ़ा लिए हैं. ऐसे में लो फ्लोर बसों का यहा चलना मुश्किल है.

इस पर स्थानीय निवासियों का तर्क है कि सड़क पर गड्ढे हैं या अतिक्रमण, इन्हें दूर करने की जिम्मेदारी सरकार की है, अगर इस सड़क पर परेशानी है तो सिरसपुर के लिए दूसरी सड़क भी है. डीटीसी उस पर भी बस चलवा सकती है, क्योंकि दिल्ली सरकार अगर इनकार करेगी तो वे इसके लिए अमेरिका और इटली से तो मदद नहीं मांग सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.