ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किन खबरों पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : May 4, 2022, 7:24 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

News Today
News Today

  • LIC IPO का इंतजार खत्म

देश का सबसे बड़ा भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC का IPO रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए आज से खुलकर 9 मई को शाम 5 बजे हो जाएगा. एलआईसी के लिए एक लॉट में 15 शेयर रखे गए हैं.

  • यूरोप दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज (PM Modi on Europe tour) आखिरी दिन है. आज यूरोप दौरे के आखिरी दिन PM मोदी फ्रांस में राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से (PM Modi in France) मिलेंगे. बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी डेनमार्क में थे, जहां उन्होंने भारत-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लिया. जबकि, उससे पहले पीएम मोदी जर्मनी में थे.

  • श्रीलंका में राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

श्रीलंका के विपक्षी दल आज संसद में एसएलपीपी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं. मुख्य तमिल पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) संयुक्त रूप से राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.

श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर सुनवाई

मथुरा सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर सुनवाई होगी. इससे पहले हुई सुनवाई में ईदगाह मस्जिद के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने न्यायालय से आवाज की नकल मांगी थी, जिसमें न्यायालय ने नकल देने के आदेश कर दिये थे.

  • MNS प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर आज से लाउडस्पीकर पर अजान हुए, तो वह हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.

  • राणा दंपती की जमानत याचिका पर आज फैसला संभव

राजद्रोह का मुकदमा झेल रहीं अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत याचिका पर आज फैसला आने की उम्मीद है. राणा दंपती पर आईपीसी की धारा 15 ए, 353 के साथ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज है.

  • गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग की घटना पर सुनवाई

गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने की घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.

  • कैलाश गहलोत की मानहानि याचिका पर सुनवाई

बसों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से दायर मानहानि याचिका पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • DHCL के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

दिल्ली हेल्थ कारपोरेशन लिमिटेड (डीएचसीएल) के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • IPL में आज बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मुकाबला

IPL का 49वां मैच आज बेंगलुरु और चेन्नई के बीच शाम 7:30 बजे से खेला (IPL Match today) जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई और बैंगलोर आईपीएल की दो हाई-प्रोफाइल टीमें हैं. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.