ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किन खबरों पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : May 1, 2022, 7:28 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

News Today
News Today

  • DU में सौ वर्ष का जश्न

तीन कॉलेज से शुरू हुआ दिल्ली विश्वविद्यालय आज 100 वर्ष का हो गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष का जश्न मनाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वशिष्ठ अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे.

  • दिल्ली में बिजली मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

देश में बिजली संकट को लेकर एक तरफ जहां हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं कोयला की कमी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि सरकार ने यह आश्वासन जरूर दिया है कि कोयले की खेप लगातार रेलवे के द्वारा सभी एनटीपीसी में पहुंच रही है देश में किसी प्रकार से लोगों को बिजली समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा. वहीं दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को बिजली समस्या को देखते हुए आड़े हाथों लिया है तो वहीं कांग्रेस ने दिल्ली में बिजली समस्या को लेकर दिल्ली सरकार को घेरते हुए नजर आ रही है.

  • अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगी NDMC की कार्रवाई

जहांगीरपुरी और रोहिणी के कुछ सेक्टरों के बाद नॉर्थएमसीडी के विभिन्न इलाकों में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ होगी कार्रवाई, निगम के द्वारा लगातार करवाया जा रहा है सर्वे, पुरानी दिल्ली जखीरा मॉडल टाउन समेत कई जगह अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर.

  • जामा मस्जिद में चलेगा सफाई अभियान

ईद के मद्देनजर आज जामा मस्जिद ईलाके में चलेगा विशेष सफाई अभियान. पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल आगे आए, निगम कर्मचारी भी होंगे साथ.

  • हीट वेव को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में भीषण गर्मी ने अब तक अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. मौसम विभाग ने आज से दो तारीख लिए दिल्ली समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है.

  • उज्ज्वला दिवस पर एलपीजी पंचायतों का आयोजन

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से तेल विपणन कंपनियां (Oil marketing companies) आज यानी 1 मई को 'उज्ज्वला दिवस' के अवसर पर 5 हजार से अधिक एलपीजी पंचायतों (LPG Panchayats on Ujjwala Diwas) का आयोजन करेंगी. इसमें योजना से संबंधित तमाम तरह की जानकारियां दी जाएंगी. साथ ही नए कनेक्शन भी बांटे जाएंगे.

  • अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

एक मई का दिन दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day or May Day) के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है. इन दिन को लेबर डे, मई दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है. आज मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम करने का दिन है. ये दिन मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है.

  • गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर (Gas cylinder Price hike) के रेट्स में बदलाव करती हैं. मई महीने की पहली तारीख होने के कारण आज गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी हो सकती हैं.

  • 4 दिन बैंक बंद

आज से 4 मई तक यानी 4 दिन कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. 1 मई को रविवार की वजह से सभी जगह बैंक बंद (Bank holiday for 4 day in India) रहेंगे. 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 3 और 4 मई को ईद उल फितर के चलते अलग-अलग जगह बैंक बंद रहेंगे.

  • IPL में आज डबल हेडर मुकाबले

आईपीएल 2022 में आज यानी रविवार (1 मई) को डबल हेडर मुकाबले खेले (IPL Match today) जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से होगा. दोनों मुकाबलों के रोमांचक होने की भरपूर उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.