ETV Bharat / city

क्राइम कंट्रोल का नया फॉर्मूला : उन्नति वेबसाइट के जरिए ट्रेनिंग और रोजगार देगी दिल्ली पुलिस

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 5:44 PM IST

new-formula-for-crime-control-delhi-police-will-provide-training-and-employment-through-unnati-website
दिल्ली पुलिस ने युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्नति नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया

दिल्ली पुलिस ने युवाओं को रोजगार देने के लिए साउथ वेस्ट जिले में उन्नति नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके युवा ट्रेनिंग पा सकेंगे. इस वेबसाइट के जरिए युवा न सिर्फ पढ़ाई कर सकेंगे बल्कि उन्हें कई तरह के कौशल की ट्रेनिंग देकर रौजगार भी दिया जाएगा.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ी पहल की है. दिल्ली पुलिस ने साउथ वेस्ट जिले में उन्नति नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके युवा ट्रेनिंग पा सकेंगे. इसके बाद उन्हें नौकरी या रोजगार देने का काम भी किया जाएगा. इस वेबसाइट के जरिए युवा न सिर्फ पढ़ाई कर सकेंगे बल्कि उन्हें कई तरह के कौशल की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

दिल्ली पुलिस की इस पहल के तहत कई तरह के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जा रहे हैं. कोर्स खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इसके साथ ही इस वेबसाइट पर ही उन्हें प्लेसमेंट देने की भी सुविधा दिल्ली पुलिस उपलब्ध कराएगी. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक ट्रेनिंग पाने के बाद युवाओं को 15000 से 30000 प्रति महीने की आय वाली नौकरी या रोजगार मिल सकेगा.

दिल्ली पुलिस ने युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्नति नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया

पुलिस ने ये बड़ी पहल अपराध में युवाओं की संलिप्तता को देखते हुए की है. कुछ अर्से से युवाओं की आमद अपराध में तेजी से बढ़ी है. लिहाजा युवाओं को सार्थक दिशा देने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस वेबसाइट के जरिए बेकार और बेरोजगार युवाओं को कौशल और रोजगार से जोड़ने की शुरुआत की है. इस वेबसाइट के साथ ही दिल्ली पुलिस सतर्क है आपके लिए" यह नया स्लोगन भी दिल्ली पुलिस ने लॉन्च किया है.

Delhi Police has launched a website named Unnati to provide employment to the youth.
दिल्ली पुलिस ने युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्नति नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने किया जुआ रैकेट का खुलासा, 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि यह बेहद सार्थक प्रयास है. एक आंकड़े के तहत दिल्ली में एक साल में लगभग 2 लाख लोगों को गिरफ्तार किया जाता है. उनमें 85% लोग ऐसे होते हैं. जो पहली बार कोई अपराध करते हैं. इस सार्थक प्रयास से जो युवा पैसों की कमी के कारण क्राइम के दलदल में फंस जाते हैं, उन्हें काफी मदद मिलेगी. दिल्ली पुलिस के मुखिया ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस और अच्छे प्रयास करती रहेगी. दिल्ली पुलिस पहले से भी कई तरह के सामाजिक कार्य करती रही है. उन्नति कार्यक्रम से पहले से ही दिल्ली पुलिस युवा कार्यक्रम चला रही है. जिससे दिल्ली के हजारों युवक और युवतियों को फायदा मिला है. इस स्कीम का फायदा उठाने वाले ज्यादातर लोग आज खुशहाल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.