ETV Bharat / city

वसंत विहार: पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव के घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:08 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक कोविड पेशेंट की मदद की है. यह मदद तब की गई है जब उस शख्स को ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी जरूरत थी. पुलिस ने महज दस मिनट के अंदर युवक के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया.

new delhi Vasant Vihar police transported oxygen cylinder to Corona positive house
महज 8 मिनट में वसंत विहार पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव के घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए की कमी भी देखी गई है. इसी बीच दिल्ली के वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक कोविड पेशेंट की मदद की है. यह मदद तब की गई है जब उस शख्स को ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी जरूरत थी. महज 10 मिनट के अंदर वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने युवक के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया.

पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव के घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर
घर पर आइसोलेट युवक के पास पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर एक व्यक्ति जिसका नाम चंदन कुमार है वह कोरोना पॉजिटिव है और बीते 10 दिनों से वह अपने घर में आइसोलेट है. लेकिन अचानक से उनका ऑक्सीजन लेवल 90 तक पहुंच गया जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की सख्त जरूरत थी. उन्होंने वसंत विहार थाने के एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता को एक फोन कॉल किया. जिसके बाद एसएचओ ने एसआई कौशल को उनके टीम के साथ जिम्मेदारी दी गई कि वह ऑक्सीजन सिलेंडर उनके घर पर पहुंचाए.

महज 8 मिनट के अंदर ही एएसआई कौशल कुमार अपनी टीम के साथ सीपीडब्ल्यूडी में स्थित घर में पहुंच गए. जहां पर उनके परिजन को यह ऑक्सीजन सिलेंडर दिया. उन्होंने दो ऑक्सीजन सिलेंडर इस घर में दिए. जिसके बाद युवक के परिजन काफी खुश हैं और उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी काफी मदद की है. इस कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस वाकई काफी मददगार है और भगवान के समान हैं.

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, आस-पास के राज्यों से भी आ रहे मरीज: सिसोदिया

परिजनों ने पुलिस के कार्य को सराहा

वहीं इस मामले पर एसआई कौशल ने बताया कि दिल्ली पुलिस का कर्तव्य है कि वह लोगों की मदद करें और इस कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. यह हमारा सौभाग्य है कि इस तरह के कार्य करने का मौका मिल रहा है और बाकी सब भगवान के हाथ में है. हम तो सिर्फ मदद करने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.