ETV Bharat / city

चाइनीज सामान का नहीं कर सकते बहिष्कार: नेहरू प्लेस मार्केट प्रेसिडेंट

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:24 PM IST

Chinese goods are sold in Nehru Place Market in Delhi
प्रेसीडेंट, नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन

गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है और चीनी सामान के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है. जिसके कारण एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट नेहरू प्लेस में 90 परसेंट से ज्यादा सामान चाइनीज बेचा जा रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी में स्थित एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट नेहरू प्लेस में 90 परसेंट से ज्यादा सामान चाइनीज बेचा जा रहा है और नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महेंद्र अग्रवाल का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ऐलान कर दें कि चाइना के सामान का बहिष्कार करना है तो हम लोग बहिष्कार कर देंगे.

चीनी सामान नेहरू प्लेस मार्केट में बेचा जा रहा है

सरकार लोगों की मदद नहीं कर रही


बता दें कि तकरीबन ढाई महीने के बाद पूरे देश में अनलॉक 1 लगा हुआ है और धीरे-धीरे करके अब दुकान खोली जा रही है और इसी कड़ी में राजधानी के नेहरू प्लेस मार्केट में धीरे-धीरे दुकानें खुलनी स्टार्ट हो गई है.

वहीं नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट से महेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सरकार लोगों की मदद नहीं कर रही है. उनका कहना है कि ढाई महीने तक चले लॉकडाउन के बाद अब बिजनेस पर भी काफी असर पड़ा है, जिसके बाद बिजनेस महज 20 से 25 प्रतिशत के बीच में रह गया है. वहीं 50 परसेंट से ज्यादा मजदूर अपने गांव चले गए हैं और नेहरू प्लेस की दुकानें दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही खुलती हैं.


महेंद्र अग्रवाल का यह भी कहना है कि जो लोग चाइनीज टीवी को जला रहे हैं, वह नेता ढोंग कर रहे हैं क्योंकि चाइनीज आइटम का बहिष्कार करने से पहले अभी तक उसका कोई भी विकल्प नहीं खोजा गया है. इसलिए लोग चाइनीज सामान का बहिष्कार नहीं कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.