ETV Bharat / city

NDMC उपाध्यक्ष ने RMR कर्मचारियों को नियमित करने के मुद्दे पर समर्थन दिया

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 9:47 PM IST

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और अन्य परिषद सदस्यों ने भी चिकित्सा और अन्य लाभ व सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई. उपाध्याय ने कहा कि हम एनडीएमसी कर्मचारियों की समस्या के लिए ईमानदारी से काम करेंगे.

NDMC Vice President supports issue of regularization of RMR employees
NDMC Vice President supports issue of regularization of RMR employees

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और अन्य सदस्यों विशाखा सैलानी और गिरीश सचदेवा ने आरएमआर कर्मचारियों एवं कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रम में शिरकत की. देश की आज़ादी के 75 वर्ष को "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के रूप में और प्रधान मंत्री के "स्वच्छ भारत मिशन" के दृष्टिकोण के तहत मनाने की अवसर पर लोधी गार्डेन में एक पौधा लगाया गया.

सतीश उपाध्याय ने बताया कि इस “वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान” का आयोजन NDMC कर्मचारी महागठबंधन और आरएमआर कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लोधी गार्डेन में "आजादी का अमृत महोत्सव" के रूप में विभिन्न कीमती प्रजातियों जैसे प्रोमोग्रीट, नींबू, तुलसी और अन्य हर्बल पौधों लगाए गए हैं. इस मौके पर उपाध्याय ने आरएमआर कर्मचारियों के नियमितीकरण के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया.

NDMC उपाध्यक्ष ने RMR कर्मचारियों को नियमित करने के मुद्दे पर समर्थन दिया



नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और अन्य परिषद सदस्यों ने भी चिकित्सा और अन्य लाभ व सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई. उपाध्याय ने कहा कि हम एनडीएमसी कर्मचारियों की समस्या के लिए ईमानदारी से काम करेंगे. अन्य सदस्यों विशाखा सैलानी और गिरीश सचदेवा ने भी आरएमआर कर्मचारियों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है.

NDMC Vice President supports issue of regularization of RMR employees
NDMC उपाध्यक्ष ने RMR कर्मचारियों को नियमित करने के मुद्दे पर समर्थन दिया



सतीश उपाध्याय और सदस्यों ने एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों, आरएमआर कर्मचारियों और पार्क के आगंतुकों को सामुदायिक स्वच्छता शपथ दिलाई. जिसमें उन्होंने उनसे अपील की – “स्वच्छता के लिए सतर्क रहें और स्वच्छता के लिए भी अपना समय दें. उन्होंने सभी से वर्ष में कम से कम 100 घंटे और सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता के लिए देने की अपील की.

NDMC Vice President supports issue of regularization of RMR employees
NDMC उपाध्यक्ष ने RMR कर्मचारियों को नियमित करने के मुद्दे पर समर्थन दिया

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कूड़ा इधर-उधर न फैलाएं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सबसे पहले घर से शुरू होती है और जहां हम रहते हैं और उसके आसपास. जो देश साफ-सुथरे हैं उनका कारण उनके नागरिकों की भावना है. उन्होंने गांव, गली, आसपास और कोने-कोने में स्वच्छता मिशन का प्रचार करने का भी आग्रह किया.

NDMC Vice President supports issue of regularization of RMR employees
NDMC उपाध्यक्ष ने RMR कर्मचारियों को नियमित करने के मुद्दे पर समर्थन दिया

इसे भी पढ़ें : RMR कर्मचारियों का दर्दः आखिर कब तक 10-12 हजार की दिहाड़ी पर चलाएंगे परिवार?

उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी दिल्ली के कुल क्षेत्रफल का 3% है, लेकिन इसमें 64.5 फीसदी हरित क्षेत्र है. अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने और इस प्रकार के वृक्षारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम की पहल पर्यावरण के लिए उपयोगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.