ETV Bharat / city

छतरपुर: नव तरंग सेवा ट्रस्ट की महिला सदस्यों ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 3:08 PM IST

लॉकडाउन के इस वक्त में नव तरंग सेवा ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. महिलाओं ने ट्रस्ट के उद्घाटन पर जो पैसा खर्च होना था उन पैसों से राशन खरीद कर गरीबों में बांट दिया.

Nav tarang sewa trust gives food to needy in delhi
जरूरतमंदों को बांटा राशन

नई दिल्ली: लॉकडाउन के इस वक्त में नारी शक्ति की एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. दरअसल कुछ महिलाओं जिनमें वर्किंग तो कुछ हाउसवाइफ भी शामिल हैं. इन सभी ने मिलकर नव तरंग सेवा ट्रस्ट के नाम से संस्था बनाई है जो आपदा के इस घड़ी में देश के गरीब लोगों को मदद के रूप में राशन, मास्क और सैनिटाइजर मुफ्त बांट रही है.

जरूरतमंदों को बांटा राशन

उद्घाटन के पैसों से बांटा राशन

इस ट्रस्ट में ज्यादातर हाउसवाइफ हैं और कुछ वर्किंग महिलाएं शामिल हैं.

सभी ने मिलकर नव तरंग सेवा ट्रस्ट बनाया पर ट्रस्ट के बनते ही देश में लॉकडाउन हो गया. लिहाजा इस ट्रस्ट का उद्घाटन होना बाकी था पर महिलाओं ने उद्घाटन पर जो पैसा खर्च होना था उन पैसों से राशन खरीद कर गरीबों में बांट दिया.

इतना ही नहीं घरों में रहकर इन महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में मास्क घर पर ही बनाए. इसके साथ ही सैनिटाइजर भी खुद ही बनाया. इसके बाद यह सारा सामान सैकड़ों गरीब मजदूरों को बांटा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.