ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को नारकोटिक्स ने पकड़ा, 5 वाहन बरामद

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 2:47 AM IST

साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अंतर राज्य ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गौतम सेन शिव ठाकुर और मोनू यादव के रूप में हुई है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अंतर राज्य ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल है और एक स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौतम सेन शिव ठाकुर और मोनू यादव के रूप में हुई है. आरोपी गौतम सेन और शिव ठाकुर संगम विहार का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि, तीसरा आरोपी मोनू यादव राजस्थान के जिला अलवर का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सड़क पर अपराध और अन्य घटनाओं में शामिल ऑटो लिफ्टर और अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी विजेंद्र सिंह ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सतवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई सिकंदर गौतम ओंकार सिंह राहुल मालन गौरव दलाल एएसआई राजेश त्यागी दिलीप हेड कांस्टेबल राजकुमार कॉन्स्टेबल परवीन टोकस जोगिंदर संजय अशोक धर्मेंद्र और सतीश को शामिल किया गया.

14 अगस्त को दक्षिण जिले के क्षेत्रों दिल्ली और एनसीआर के अन्य हिस्सों में सक्रिय एक ऑटो लिफ्टर की उपस्थिति के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई. नारकोटिक्स टीम ने गुरुग्राम हरियाणा में 1000 और 2 लीटर की मौजूदगी के संबंध में जानकारी जिसके बाद गौतम सेन को गुरुग्राम के बादशाहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. गौतम सेन के कहने पर राजस्थान के अलवर से 3 गांव की तलाशी के दौरान एक रिसीवर को पकड़ लिया गया और उसकी निशानदेही पर संगम विहार से एक शिव ठाकुर नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद कर ली गई. फिलहाल टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली : कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

इसे भी पढे़ं: सरकारी जॉब का झांसा देकर करता था ठगी, स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.