ETV Bharat / city

सागरपुर मर्डर केस में फरार आरोपी और उसका दोस्त गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:52 PM IST

सागरपुर मर्डर केस में आरोपी चेतन पांडे और उसके साथी नितिन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चेतन के ऊपर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं आरोपी नितिन के खिलाफ 57 मामले हैं. दोनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस के बैड कैरेक्टर हैं

absconding accused arrested in sagarpur murder case delhi
सागरपुर मर्डर केस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सागरपुर मर्डर केस के मुख्य आरोपी चेतन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चेतन के ऊपर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 5 मई को आरोपी ने ज्योति नाम की महिला से पैसे लेन अपने साथी नितिन के साथ ज्योति के घर गया था. ज्योति की तरफ से पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी और उसके दोस्त ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने की लगातार प्रयास कर रही थी.

सागरपुर मर्डर केस

यह भी पढ़ें:-आखिर जेल के खाने से सुशील पहलवान की क्यों नहीं मिट रही भूख, जानें कैसी है डाइट

सागरपुर मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिनों बाद एक एनकाउंटर में नितिन को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि चेतन फरार चल रहा था. चेतन 1 पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर यूपी फरार हो गया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही वह दिल्ली के यमुना बैंक इलाके में वापस आया और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा.

पुलिस ने दोनों आरोपियों किया गिरफ्तार

चेतन पांडे के ऊपर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है, तो वहीं नितिन के खिलाफ 57 मामले पहले से हैं. चेतन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने बेहद राहत भरी सांस ली है. दोनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस के बैड कैरेक्टर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.