मुकुंदपुर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 2:32 PM IST

Incident of theft caught on CCTV camera, even after accused are free

जन्माष्टमी के दिन मुकंदपुर पार्ट 2 में चोरों ने दिनदहाड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वारदात सीसीटीवी में कैद है. भलस्वा डेहरी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी. कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

नई दिल्ली: भलस्वा डेरी थाना के मुकुंदपुर के पार्ट 2 में रहने वाले राम प्रकाश शर्मा के घर में जन्माष्टमी के दिन दोपहर 3:00 बजे कुछ चोरों ने करीब 17 लाख की संपत्ती चोरी कर ली थी. कुछ आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई. लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस इन चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई.

राम प्रकाश शर्मा पेशे से व्यवसायी हैं. जन्माष्टमी के दिन पूरा परिवार पूजा की खरीदारी करने के लिए बाजार गया था. इस बीच कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े चोरी कर ली. करीब सवा 7 लाख रुपये नगद और लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात ले कर फरार हो गए. मात्र 15 मिनट में चोरों ने लगभग 17 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरी की घटना

यह भी पढ़ें:- लूट के मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल और कारतूस बरामद

यह भी पढ़ें:- द्वारका: युवक की पिटाई और लूट मामले में पांच लोग गिरफ्तार

पुलिस को कुछ आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में मिली हैं. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. फिलहाल भलस्वा डेरी थाना पुलिस इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.