ETV Bharat / city

द्वारका: युवक की पिटाई और लूट मामले में पांच लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:24 AM IST

दिल्ली अपराध समाचार
दिल्ली अपराध समाचार

द्वारका पुलिस ने 5 सितंबर को दो युवकों के साथ मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में शामिल गाड़ी भी जब्त कर ली है.

नई दिल्ली : राजधानी की द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पिटाई, अपहरण और मोबाइल लूट मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी राकेश उर्फ काला, संदीप, अजय उर्फ बिट्टू, सोनीपत के रविंदर उर्फ सनी और नजफगढ के साहिल तहलान के रूप में हुई है. पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है.

द्वारका के DPC संतोष मीणा बताया कि 5 सितंबर को आरोपियों ने 2 लोगों की पिटाई कर अपहरण और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए महिला एसआई संगीता, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और कॉन्स्टेबल राजूराम के साथ एक टीम का गठन किया था. टीम के सदस्यों ने मामले में बेहतरीन काम करते हुए गुरुवार को पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मारपीट और लूट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नौकर ने ही मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर दी थी भतीजे की हत्या की धमकी

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने वारदात स्थल का का मुआयना किया और टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस की मदद से ककरौला के शिव पार्क इलाके से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने बदमाशों के हौसले पस्त, हुई कई गिरफ्तारियां

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीड़ित अमित और आरोपी राकेश के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. जिस पर राकेश नाराज हो गया और अपने साथियों को बुलाकर अमित और उसके भाई गुलशन की पिटाई कर दी. आरोपी पिटाई के बाद उसे गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए. आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है.

Last Updated :Sep 16, 2021, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.