ETV Bharat / city

नौकर ने ही मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर दी थी भतीजे की हत्या की धमकी

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 3:43 PM IST

गुरुग्राम के एक बड़े मीट-चिकन व्यवसायी के भतीजे को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख की रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में द्वारका पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक बिजनेसमैन के यहां पर काम करता था.

Delhi crime news in hindi
द्वारका पुलिस की कार्रवाई

नई दिल्ली : द्वारका पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जितेंद्र और गोपाल के तौर पर हुई है. दरअसल आरोपियों ने ग्रुरग्राम के एक बड़े मीट-चिकन सप्लायर के भतीजे को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. दोनों आरोपियों में से एक इसी बिजनेसमैन के यहां काम करता था.


द्वारका के DCP संतोष मीणा के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गोपाल और जितेंद्र के तौर पर हुई है. गोपाल ने अपने दोस्त जितेंद्र के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी. जितेंद्र डीजे जॉकी का काम करता है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जितेंद्र को पैसे की सख्त जरूरत थी और गोपाल पर कर्ज हो गया था. नतीजतन कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपराध का रास्ता अख्तियार किया.

दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- चार सालों से था फरार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मैसेज और फोन के जरिए 10 लाख की रंगदारी मांगी और रुपये न देने पर बिजनेसमैन के भतीजे को जान से मारने की धमकी दे डाली. आरोपियों द्वारा बिजनेसमैन को धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से कार्रवाई करते हुए बदमाशों को किया गिरफ्तार

द्वारका पुलिस ने मामले की जांच के लिए ACP विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर, एएसआई उमेश, संदीप, कुलवंत की टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गुरुग्राम से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.