ETV Bharat / city

'महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को बनाएं जन-जन का अभियान: मनोज तिवारी

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:55 AM IST

Manoj Tiwari visit Jag pravesh hospital vaccination centar in delhi
टीकाकरण अभियान

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में लगाई जा रही वैक्सीन की तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए औचक दौरा किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला के महामंत्री डॉ यूके चौधरी भाजपा नेता सत्या शर्मा, सर्वेंद्र मिश्रा, संजीव उपाध्याय, दिवाकर पांडेय सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आदर्श कुमार ने सांसद मनोज तिवारी का डॉक्टरों के साथ मिलकर स्वागत किया.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण कर जायजा किया और लोगों से जुड़ा से ज्यादा टीकाकरण करते हुए प्रधानमंत्री के इस महामारी के खिलाफ चल रह अभियान को जन जन का अभियान बनाने का आह्वान किया. इस मौके पर उनके साथ पार्टी नेताओं के आलावा उत्तर पूर्वी जिले की जिलाधिकारी गरिमा शर्मा, एडीएम शुभांकर, एसडीएम सीलमपुर एके अरोड़ा, अस्पताल के एमएस डॉ. आदर्श कुमार, नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टीकम सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

महामारी के खिलाफ चल रहा अभियान

ये भी पढ़ें:-एम्स के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के मामले में सोमनाथ भारती की अपील पर फैसला आज

ये भी पढ़ें:-शौर्यगाथा: कोटला किला जहां पड़े थे भगत सिंह के पांव, जो साक्षी है आजादी की लड़ाई का

जग प्रवेश अस्पताल वैक्सीन

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में लगाई जा रही वैक्सीन की तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए औचक दौरा किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला के महामंत्री डॉ यूके चौधरी भाजपा नेता सत्या शर्मा, सर्वेंद्र मिश्रा, संजीव उपाध्याय, दिवाकर पांडेय सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आदर्श कुमार ने सांसद मनोज तिवारी का डॉक्टरों के साथ मिलकर स्वागत किया.

विश्व के सामने मिसाल पेश

सांसद मनोज तिवारी ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को ध्यान से देखने और डॉक्टरों से बात करने के बाद क्षेत्र निवासियों से अपील की कि वह सरकार की चलाए जा रहे टीकाकरण के इस अभियान में जिम्मेदारी पूर्वक भाग ले और अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़कर उनके जीवन की रक्षा के उपाय के लिए पहल करें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूचा देश और करोड़ों नागरिक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए बेहतर तौर-तरीकों और केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियानों का सहयोग कर पूरे विश्व के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं.

आदर्श के रूप में प्रस्तुत करें

भारत ऐसा देश है जिसमें सबसे पहले और सबसे कारगर दवाई बनाकर दुनिया के सामने इस महामारी से लड़ने के लिए बड़ी मिसाल पेश की हैहम सब का यह कर्तव्य बन जाता है कि वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ चल रहे अभियान को जन-जन का अभियान बनाएं और अधिक से अधिक टीकाकरण करवा कर न सिर्फ देशवासियों की महामारी से जिंदगी बचाने का काम करें बल्कि महामारी को परास्त कर पूरे संसार में दिल्ली और देश का नाम आदर्श के रूप में प्रस्तुत करें.

क्षेत्र की जनता की मदद

सांसद तिवारी ने कहा कि अन्य वैक्सीनेशन सेंटर का भी इसी तरह दौरा कर हालात जानने की कोशिश करूंगा और न्यूनताओं को दूर कर टीकाकरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में क्षेत्र की जनता की मदद करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.