ETV Bharat / city

DU : पहली कटऑफ के आधार पर पहले दिन 30 हजार से अधिक आवेदन...

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 10:39 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया (DU admission) शुरू हो गई है. पहली कट ऑफ (DU cutoff) के आधार पर Delhi university से संबद्ध अलग-अलग कॉलेजों को कुल 30 हजार 554 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 795 छात्रों ने फीस जमा कर दी है. वहीं सात बजे तक 2 हजार 286 छात्र के आवेदन को मंजूरी मिली है.

अधिक आवेदन प्राप्त हुए
अधिक आवेदन प्राप्त हुए

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया (DU admission) शुरू हो गई है. पहली कट ऑफ के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध अलग-अलग कॉलेजों को कुल 30 हजार 554 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 795 छात्रों ने फीस जमा कर दी है. वहीं सात बजे तक 2 हजार 286 छात्र के आवेदन को मंजूरी मिली है. वहीं कॉलेजों से मिली जानकारी के मुताबिक, 100 फीसदी कट ऑफ के बावजूद बड़ी संख्या में छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. पहली कटऑफ के आधार पर छात्र बुधवार यानी 6 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा कोविड-19 की वजह से दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.


वहीं पहले दिन एडमिशन को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज खन्ना ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों ने जिन विषयों में 100 फ़ीसदी कटऑफ है, उनमें आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि 40 से अधिक छात्रों के एप्लीकेशन को मंजूर किया गया है. इसके अलावा SRCC कॉलेज में पहले दिन डेढ़ सौ ज्यादा एप्लीकेशन प्राप्त हुई है. वहीं हंसराज कॉलेज में 38 एप्लीकेशन को मंजूर किया गया है.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के दूसरे काम में लगे शिक्षक वापस भेजने की मांग, हाई कोर्ट में याचिका दायर


इसके अलावा पहली कट ऑफ में कैंपस के बाहर के कॉलेजों में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए श्री अरबिंदो कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन अग्रवाल ने बताया कि 250 छात्रों ने पहले दिन आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक आवेदन बीकॉम, इंग्लिश ऑनर्स और पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में प्राप्त हुए हैं. रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पहले दिन 270 एप्लीकेशन प्राप्त हुई है. इसके अलावा राजधानी कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश गिरी ने कहा कि पहली कट ऑफ में 30 हजार से अधिक छात्रों के एप्लीकेशन को मंजूरी दी गई है.

DU : कैंपस के बाहर के कॉलेजों की कटऑफ भी ज्यादा, 6 अक्टूबर तक ले सकते हैं एडमिशन
वहीं पहली लिस्ट के आधार पर छात्र 6 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकेंगे. वहीं एक समय पर एक कॉलेज और कोर्स का ही छात्र चयन कर सकेंगे. पहली कट ऑफ के आधार पर कॉलेज 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक दाखिला को मंजूरी दे सकेंगे. दाखिला मंजूरी मिलने पर छात्र 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम में 65 हजार से अधिक सीट के लिए दो लाख 80 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.