ETV Bharat / city

दिल्ली कोरोना : बीते 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मामले, 38 लोगों ने गंवाई जान

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:02 PM IST

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण तब 18.04 फीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 38 लोगों की जान चली गई है.

दिल्ली कोरोना
दिल्ली कोरोना

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10,756 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 18.04 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 38 लोगों की जान चली गई है. राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 17,494 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 10,756 नए केस दर्ज किए गए हैं. संक्रमण दर 18.04 फ़ीसदी दर्ज की गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 61,954 हो गई है. इस दौरान बीते 24 घंटे में 38 मरीजों की जान चली गई है. जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 25,541 हो गया है. इसके अलावा 48,356 मरीज होम आइसोलेशन में है.

दिल्ली कोरोना बुलेटिन
दिल्ली कोरोना बुलेटिन

बता दें कि अब अस्पतालों में 2,656 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 156 मरीज वेंटिलेटर और 769 ऑक्सीजन मरीज सपोर्ट पर हैं. साथ ही 855 मरीज आईसीयू में भर्ती है. इसके अवलावा बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 59,629 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 44,967 आरटी पीसीआर और 14,633 एंटीजन टेस्ट शामिल है. कंटेनमेंट जोन की संख्या 42,239 तक पहुंच गई है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.