ETV Bharat / city

दिल्ली में दिखा रमजान का चांद, मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने दी सभी को मुबारकबाद

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:47 PM IST

दिल्ली में रमजान का चांद नजर आ गया है, जिसकी जानकारी मुफ्ती मुकर्रम अहमद दी. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और बेवजह घरों से बहार निकलने से मना किया है.

Mufti Mukarram Ahmed
मुफ़्ती मुकर्रम अहमद

नई दिल्ली: दिल्ली में रमजान का चांद नजर आ गया है. इसकी घोषणा फतेहपुरी के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मगरिब की नामाज़ के बाद की .

दिल्ली में दिखा रमजान का चांद


घरों से करें नमाज अदा
दिल्ली में रमजान का चांद नजर आ गया है. उन्होंने कहा कि आज रमजान का चांद नजर आ गया है. आप सभी को मुबारकबाद. उन्होंने कहा कि रमजान के रोजे फर्ज होते है. इस महीने में ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में गुजारें. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और कहा कि सभी घरों में नामाज और तरावीह का अहतमाम करें. बिना जरूरत घरों से बाहर ना निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.