ETV Bharat / city

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:33 PM IST

दिल्ली में अभी नगर निगम चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी दफ्तरों के उद्घाटन और लोगों से मिलने के चुनाव प्रचार में पूरी तरह से जुट गई है. ऐसा लग रहा है कि 2 से 3 दिन बाद ही चुनाव होने हैं, एक ही वार्ड में कई कार्यालय खुल रहे हैं.

MLA who reached the inauguration program targeted the BJP
MLA who reached the inauguration program targeted the BJP

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अभी नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी दफ्तरों के उद्घाटन और चुनाव प्रचार में पूरी तरह से जुट गई है. जिस देख ऐसा लग रहा है कि दो से तीन दिन बाद ही चुनाव होने हैं. एक ही वार्ड में कई कार्यालय खुल रहे हैं. शनिवार को वार्ड नंबर 1 में एक कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसमें विधायक संजीव झा भी पहुंचे.

इससे पहले भी वार्ड नंबर 6 में कई चुनाव कार्यालय विभिन्न संभावित उम्मीदवारों द्वारा कार्यालय खोले गए हैं. जिन लोगों ने शनिवार चुनाव कार्यालय खोला वह दो से तीन दिन पहले कांग्रेस का हाथ थामे हुए थे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया और आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर अब कार्यालय खोलकर टिकट की दौड़ में है.

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना

उनका कहना है कि वह पुराने कार्यकर्ता है लंबे समय से राजनीति में है इसलिए सभी को एकजुट करके वार्ड नंबर 6 को मजबूत करेंगे और लोगों के रुके हुए काम को भी कराएंगे इन्हीं वादों के साथ वह आम आदमी पार्टी में जुड़े और जुड़ते ही उन्होंने अपना कार्यालय भी खोल दिया. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजीव झा ने कहा कि जनता पूरी तरीके से मन बना चुकी है कि इस बार नगर निगम चुनाव में बदलाव लाना है आम आदमी पार्टी पूरे बहुमत से जीतेगी यह जनता तय कर चुकी है.

चुनाव के एक नहीं कई कई कार्यालय एक ही वार्ड में खोलना यह भी दर्शाता है कि अभी टिकटों की लड़ाई आम आदमी पार्टी के अपने ही कार्यकर्ताओं के बीच चल रही है ऐसे में जब टिकट फाइनल होंगे तो रूठे हुए संभावित प्रत्याशियों को मनाना भी पड़ेगा उन सब को मनाने के बाद पार्टी कितनी सफल साबित होती है और उनके दावे जो वह नगर निगम के सत्ता में आने के कर रहे हैं उसमें कितना दम रहता है यह देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.