दयालपुर इलाके में दबंगों ने एक शख्स के घर पर की फायरिंग और तोड़फोड़, वारदात सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:01 AM IST

दयालपुर में बदमाशों ने की फायरिंग
दयालपुर में बदमाशों ने की फायरिंग ()

उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में कई बदमाशों ने एक शख्स के घर पर हमला कर दिया. उसने इस दौरान फायरिंग भी की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. पीड़ित युवती सोनिया ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति का एक शख्स से झगड़ा हुआ था, जिसने उसके घर पर हमला किया. miscreants fired and ransacked in Dayalpur Delhi

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में दबंगो ने एक शख्स के घर पर हमला कर दिया. बदमाशों ने इस दौरान फायरिंग की और जमकर पथराव भी किया. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. miscreants fired and ransacked in Dayalpur Delhi

बदमाशों ने हमला ललित नामक युवक के घर पर किया. वह अपने परिवार के साथ दयालपुर इलाके के जगदंबा कॉलोनी में रहते हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बच्चे के अलावा उसका भाई टिंकू और उसकी पत्नी रहती है. ललित का कहना है कि बुधवार रात करीब 9 बजे आधा दर्जन से ज्यादा लोग हाथों में लाठी, डंडे और पिस्टल लेकर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. जब उन लोगों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो दबंगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, उनके घर पर पथराव किया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की. इस हमले में परिवार के एक बच्चे को ईट लग गई जिसमें वह घायल हो गया.

दयालपुर में बदमाशों ने की फायरिंग

ये भी पढ़ेंः युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए एएनटीएफ ने चलाया अभियान


ललित के भाई टिंकू की पत्नी सोनिया ने बताया कि हाथों में लाठी-डंडे और पिस्टल लेकर पहुंचे लोग उनके पति टिंकू को ढूंढ रहे थे. उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे. वह घर में नहीं थे, तो बदमाशों ने घर पर पथराव कर दिया और फायरिंग भी की. उन लोगों के साथ गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. सोनिया ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके पति टिंकू का झगड़ा हुआ था. उन्हें लगता है कि उसी झगड़े में शामिल लोगों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के विकासपुरी में थाने के पास हो रही लगातार वारदात

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस बीच सभी हमलावर भाग गए. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है, जिसमें पथराव और फायरिंग करते हुए बदमाश साफ नजर आ रहे हैं. घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.