ETV Bharat / city

दिल्ली में युवक को मारा चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:56 PM IST

दिल्ली में बदमाश ने युवक को चाकू मार दी. इसमें तरुण नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एम्स में किया जा रहा है. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (miscreant arrested after he nabbed youth in delhi) कर लिया है.

miscreant arrested after he nabbed youth in delhi
miscreant arrested after he nabbed youth in delhi

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर तिगड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक को चाकू मार दिया. घायल का नाम तरुण बताया जा रहा है और उसे एम्स में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी आरिफ को गिरफ्तार (miscreant arrested after he nabbed youth in delhi) कर लिया है.

इस मामले में दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पीड़ित तरुण तिगड़ी इलाके में रहता है और वह नेल आर्ट का काम करता है. वहीं, आरोपी आरिफ भी तिगड़ी इलाके में ही रहता है. यह भी बताया गया कि पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को जानते हैं.

बीते 15 अक्तूबर की रात किसी बात को लेकर तरुण का आरिफ के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद आरिफ ने अपने साथी के साथ मिलकर तरुण पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में तरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पत्नी का मर्डर कर आरोपी टीचर फरार, तलाश जारी

इस घटना को अंजाम देकर आरोपी आरिफ और उसका साथी मौके से फरार हो गया था. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्स में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण रविवार को भी तरुण का बयान नहीं लिया जा सका. पुलिस ने आरोपी के बारे में बताया कि वह नेबसराय इलाके का घोषित बदमाश है. फिलहाल उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.