ETV Bharat / city

दक्षिणी दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को सता रही आजीविका की चिंता

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:34 PM IST

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को आजीविका की चिंता सता रही है.

migrant workers facing problem due to lockdown
प्रवासी मजदूरों को सता रही आजीविका की चिंता

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से भयावय स्थिति बनी हुई है. ऐसे में हालात बिड़गते देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इसी बीच प्रवासी मजदूरों के ऊपर रोजी-रोटी की समस्या बनी है.

प्रवासी मजदूरों को सता रही आजीविका की चिंता

एक बार फिर से संकट के बीच ये मजबूर मजदूर काफी परेशान हैं. एक ओर अंतराज्यीय बस अड्डों पर हजारों की संख्या में मजदूर अपने घर जाने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने बताया कि पहले से ही वो काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः प्रवासी कामगारों के घर लौटने से रेस्टोरेंट्स कारोबार पर छाए संकट के बादल

ऐसे में उन्हें लॉकडाउन से काफी झटका लगा है. घर का किराया, बिजली का बिल और राशन-पानी की व्यवस्था करना मुश्किल भरा हो रहा है. सरकार से इन मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार इनके बारे में भी कुछ जरूर सोचे, जिससे यह मजदूर अपना जीवन ठीक से व्यतीत कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.