ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू पर मेट्रो सेवा में होगा बदलाव, जानिए नया टाइम टेबल

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:36 PM IST

शनिवार एवं रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू के चलते मेट्रो सेवा के समय में भी DMRC की तरफ से बदलाव (metro time table on weekend curfew) किया गया है. DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वह बहुत जरूरी होने पर ही मेट्रो में सफर करें. यात्रियों की तादाद सीमित कर दी गई है, ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

metro service changes on weekend curfew know new time table
metro service changes on weekend curfew know new time table

नई दिल्ली : DDMA की तरफ से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा (Weekend curfew in delhi) को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है. आज रात 10 बजे से दूसरा वीकेंड कर्फ्यू लगने जा रहा है. ऐसे में शनिवार एवं रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू के चलते मेट्रो सेवा के समय में भी DMRC की तरफ से बदलाव (metro time table on weekend curfew) किया गया है. DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वह बहुत आवश्यक होने पर ही मेट्रो से सफर करें. यात्रियों की तादाद सीमित कर दी गई है, ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

DMRC के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार राजधानी में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. DDMA की नई गाइडलाइंस के तहत दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया (Weekend curfew in delhi) है. शनिवार एवं रविवार को दूसरा वीकेंड कर्फ्यू लगने जा रहा है. इस दौरान मेट्रो की फ्रीक्वेंसी में भी बदलाव होगा. मेट्रो की यलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच प्रत्येक 15 मिनट में मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी. इसी तरह ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली जाने के लिए भी प्रत्येक 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो उपलब्ध कराई जाएगी.

DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वह आवश्यक होने पर ही मेट्रो से सफर करें.
DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वह आवश्यक होने पर ही मेट्रो से सफर करें.
इन दोनों लाइनों के अलावा अन्य सभी लाइनों पर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवा प्रत्येक 20 मिनट के भीतर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. यात्रियों को शनिवार और रविवार को इन लाइनों पर मेट्रो ट्रेन के लिए 20 मिनट तक का इंतजार करना होगा. जबकि सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी. DMRC द्वारा किया गया यह बदलाव DDMA की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए किया गया है. कर्फ्यू हटने के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है. ये भी पढ़ें- Delhi Corona : एक दिन में 24 हजार से ज्यादा केस, संक्रमण दर 30 फीसदी के पार


DDMA की नई गाइडलाइंस के तहत मेट्रो ट्रेन में 100 फीसदी सीटिंग की अनुमति दी गई है. मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगाई गई है. इसलिए मेट्रो के अंदर दाखिल होने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मेट्रो के हर कोच में केवल 50 यात्री ही अभी सफर कर सकते हैं. DMRC की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह मेट्रो में तभी यात्रा करें जब बहुत आवश्यक हो. मेट्रो में यात्रियों की संख्या सीमित होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.