ETV Bharat / city

Delhi Corona : एक दिन में 24 हजार से ज्यादा केस, संक्रमण दर 30 फीसदी के पार

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:14 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 24,383 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 30.64 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 34 लोगों की कोविड-19 से जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि 24 घंटे में 26,236 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

corona-cases-reported-in-delhi
corona-cases-reported-in-delhi

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार (corona cases increasing in delhi) तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 24,383 नए मामले सामने (New corona cases in delhi) आए हैं. संक्रमण दर 30.64 फ़ीसदी दर्ज की गई (corona infection rate in delhi) है. इस दौरान 34 लोगों की कोविड-19 से जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि 24 घंटे में 26,236 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.



बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 24,383 नए केस सामने आए हैं. संक्रमण की दर 30.64 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इससे पहले 1 मई को संक्रमण दर 31.61 फ़ीसदी थी. वहीं कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 92,273 पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 34 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 25,305 हो गया है. वहीं 64,831 मरीज होम आइसोलेशन (home isolation cases in delhi) और 2529 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसमें 671 मरीज आईसीयू में और 99 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. साथ ही 716 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

corona cases reported in delhi
दिल्ली कोरोना रिपोर्ट
बीते 24 घंटे में 79,578 टेस्ट (corona test in delhi) किए गए हैं. जिसमें 64,183 आरटीपीसीआर और 15,395 एंटीजन टेस्ट शामिल है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 27,531 हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Jan 14, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.