ETV Bharat / city

CISF ऑल वूमेन 'फिट इंडिया रन 2.0': भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्यों ने लिया भाग

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 11:53 AM IST

स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के मद्देनजर CISF ने ऑल वूमेन 'फिट इंडिया रन 2.0' का आयोजन किया, जिसमें भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य शामिल हुईं.

cisf all women fit india run
CISF ऑल वूमेन 'फिट इंडिया रन 2.0'

नई दिल्ली: स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ओर से ऑल वूमेन 'फिट इंडिया रन 2.0' का आयोजन किया गया. यह दौड़ ग्यारह मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड से लेकर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, अस्पताल चाणक्यपुरी तक आयोजित हुई. इस दौड़ को नंद गोपाल गुप्ता, आईजी, सीआईएसएफ एनसीआर ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

सीआईएसएफ ने बताया कि बल के लिए यह गौरव का क्षण था. इस दौड़ का नेतृत्व भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने की. इनके अलावा दौड़ में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य सविता पुनिया, नेहा गोयल, गुरजीत कौर, नवजोत कौर उदिता, निशा और नवनीत कौर के साथ-साथ सीआईएसएफ की 200 वीरांगनाओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ा: आजादी के अमृत महोत्सव: आईटीबीपी की साइकिल रैली, 10 दिनों में तय करेगी 384 किलोमीटर की दूरी

दौड़ के समापन के बाद, तीन मूर्ति भवन के सभागार में एक फ्लैग-इन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे भारतीय महिला हॉकी टीम के सभी 8 सदस्यों को नंद गोपाल गुप्ता, आईजी/एनसीआर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. सीआईएसएफ वीरांगनाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया.

इस अवसर पर जितेंद्र राणा, डीआईजी/डीएमआरसी, एस अंबष्ठ, डीआईजी/जीबीएस, हरदीप सिंह, डीआईजी/एनसीआर और दिल्ली और एनसीआर स्थित सीआईएसएफ इकाइयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.